सैमसंग ने अपने 'मॉनसून सेल' की शुरुआत कर दी है. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स और मोबाइल ऐक्सेसरीज पर कैशबैक का ऑफर दे रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान गैलेक्सी M सीरीज स्मार्टफोन्स खरीदने वाले ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कंपनी ऐमेजॉन पे के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक कैशबैक भी ऑफर कर रही है. हालांकि ऐमेजॉन पे कैशबैक गैलेक्सी M सीरीज के लिए वैलिड नहीं है. इसके लिए कंपनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स के साथ Oyo होटल बुकिंग और MakeMyTrip का डिस्काउंट वाउचर भी दे रही है.
प्रेस नोट के जरिए साउथ कोरियन कंपनी ने जानकारी दी है कि मॉनसून सेल ऑफर केवल सैमसंग ब्रांड के तहत आने वाले प्रोडक्ट्स के लिए ही नहीं है बल्कि AKG, Harman Kardon और JBL ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए भी है. मॉनसून सेल में डील्स की लिस्ट में सैमसंग ने हाइलाइट किया है कि ग्राहकों को सेल के दौरान सारे सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा. गैलेक्सी फैमिली में सैमसंग Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 शामिल हैं.
सैमसंग मॉनसून सेल में कंपनी के अलगअ-अलग टीवी मॉडलों पर 45 प्रतिशत तक और सैमसंग ऐक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही ग्राहक सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए ऐमेजॉन पे से पेमेंट करने पर सारे प्रोडक्ट्स पर 1,500 रुपये तक कैशबैक का लाभ ले पाएंगे. हालांकि इसमें गैलेक्सी M सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल नहीं होंगे. सैमसंग मॉनसून सेल का आयोजन सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है और ग्राहक 24 जुलाई तक सेल का लाभ ले सकते हैं.
aajtak.in