Samsung Galaxy M11, M01 भारत में लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

सैसमंग ने भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये Galaxy M11 और Galaxy M01 हैं. आपको बता दें कि Galaxy M01 नया फोन है, जबकि Galaxy M11 को कंपनी ने कुछ समय पहले दूसरे देश में लॉन्च किया था. Galaxy M11 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy M11 Samsung Galaxy M11

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • सैमसंग ने भारत में पेश किए दो नए बजट स्मार्टफोन्स
  • Galaxy M11 और Galaxy M01 - भारत में इनकी बिक्री शुरू हो चुकी है
  • Galaxy M11 में दिए गए हैं तीन रियर कैमरे, Galaxy M01 में डुअल रियर कैमरा.

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन्स - Galaxy M11 और M01 लॉन्च किए हैं. Galaxy M11 में तीन रियर कैमरे दिए गए  हैं, जबकि Galaxy M01 में  दो  रियर कैमरे हैं.

Galaxy M01 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. इसे सिर्फ एक वेरिएंट - 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. Galaxy M11 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है. ये कीमत बेस वेरिएंट के लिए है जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 12,999 रुपये है. 

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन्स को ब्लैक, मेटैलिक ब्लू और वॉयलेट कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. इन्हें कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट या सैमसंग के मेजर ई-रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. बिक्री आज 3 बजे से शुरू हो रही है. 

Galaxy M11 स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M11 में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसमें Infinty O पैनल का यूज किया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है. 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy M11 Android बेस्ड ONE UI 2.0 पर चलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और ये 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi, USB Type C सहित हेडफोन जैक दिया गया है. 

Advertisement

Galaxy M01 स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy M01 में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity V पैनल का यूज किया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर दिय गया है. इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं - 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का दूसरा लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Galaxy M01 में भी Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस ONE UI 2.0 दिया गया है. इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है, लेकिन फास्ट चार्ज का सपोर्ट नहीं है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wifi, FM Radio सहित 3.5mm जैक दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement