Samsung Galaxy M10: 6,999 में शानदार पैकेज है ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M10 की कीमत इस वक्त 6,990 रुपये है. इस कीमत पर ये स्मार्टफोन काफी बेहतर. इसे कुछ दिनों यूज करने के बाद हमारा ये अनुभव रहा है, शॉर्ट में है. ज्यादा वक्त नहीं लगेगा इसे पढ़ने में. 

Advertisement
Samsung Galaxy M10 Samsung Galaxy M10

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

सैमसंग का Galaxy M10 की कीमत कुछ दिनों पहले कम हुई थी. Samsung Galaxy M10 भारत में इसी सील जनवरी में लॉन्च किया गया था. इसके दो वेरिएंट हैं. 2GB रैम और 16GB मेमोरी वेरिएंट को 7,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब आप इसे 6,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 8,990 रुपये है.

Advertisement

अब आपको बताते हैं कि 6,990 रुपये में Galaxy M10 बेस्ट क्यों हैं. हमने इस स्मार्टफोन को काफी समय यूज किया है.

डिस्प्ले और बिल्ड क्वॉलिटी

Galaxy M10 की डिस्प्ले सेग्मेंट बेस्ट है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ Infinity V डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 की है. यूज करने में डिस्प्ले प्रीमियम टच देता है. सैमसंग की USP इसकी डिस्प्ले है और ये कभी निराश नहीं करता. इस सेग्मेंट में आपको किसी स्मार्टफोन में इससे बेटर डिस्प्ले नहीं मिलेगी.

पहली नजर में शायद ही कोई ये कहे की ये स्मार्टफोन महज 6,990 रुपये का है. 

कैमरा

Samsung Galaxy M10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक 13 मेगापिक्सल का लेंस है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. फोटॉग्रफी के मामले में भी सेग्मेंट में टॉप पर है. अच्छी तस्वीरें क्लिक होती हैं और वाइड एंगल लेंस इसके लिए प्लस प्वॉइंट है. Galaxy M10 से की गईं तस्वीरें डीसेंट हैं. हालांकि इसमें दिया गया ब्यूटिफिकेशन मोड थोड़ अजीब है और मुझे पंसद नहीं आया. आप बिना किसी मोड के डिफॉल्ट कैमरा यूज करें आप निराश नहीं होंगे.

Advertisement

सेल्फी के लिए Galaxy M10 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो उतना बेहतर नहीं है. सेल्फी आपको प्रायॉरिटी है तो आपके लिए ये स्मार्टफोन नहीं है.  

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M10 में Exynos 7870 प्रॉसेसर के साथ 2GB और 3GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. ये प्रॉसेसर 2016 का है और 64 बिट का है. ऑक्टाकोर है और इसे 14nm प्रॉसेस पर तैयार किया गया है. इस प्रॉसेसर की तुलान Qualcomm Snapdragon 625 से होती है. मिड रेंज प्रॉसेसर है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में डीसेंट है. फोन में ज्यादा लैग नहीं है और ये स्मूद काम करता है. जाहिर है मैं हेवी यूसेज की बात नहीं कर रहा हूं. ये एवरेज यूज की बात है. यानी सोशल मीडिया से जुड़े तमाम ऐप्स, वीडियो, गाने, गूगल ऐप्स – इस तरह के ऐप्स आराम यूज कर सकते हैं बिना किसी रूकावट के.

Galaxy M10 के Android Pie बेस्ड अपडेट आ चुका है और सैमसंग का नया यूजर इंटरफेस अच्छा है. यूजर इंटरफेस आपको प्रीमियम स्मार्टफोन की फील देता है.  

बैटरी

Samsung Galaxy M10 में 3,400mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी बैकअप को लेकर आपको थोड़ी समस्या हो सकती है. मिक्स्ड यूज में हमने इससे पूरे दिन की बैकअप निकाली है और आप भी ऐसा कर सकते हैं. इंटरनेट लगातार यूज करते हैं, सोशल मीडिया यूज करते हैं, वीडियोज भी देखते हैं तो दिन भर से ज्यादा के बैकअप की इससे उम्मीद कतई न करें.   

Advertisement

अगर इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होता तो बात कुछ और होती, लेकिन ऐसा नहीं है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement