सैमसंग Galaxy A10s की कीमत घटी, अब 8,999 रुपये में खरीदें

Samsung Galaxy A10s की कीमत भारत में कम कर दी गई है. कीमत में कटौती के बाद 9,499 रुपये की कीमत वाला ये स्मार्टफोन अब 8,999 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Samsung Galaxy A10s Samsung Galaxy A10s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

  • Galaxy A10s में डुअल रियर कैमरा है
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है
Samsung Galaxy A10s की कीमत भारत में कम कर दी गई है. कीमत में कटौती के बाद 9,499 रुपये की कीमत वाला ये स्मार्टफोन अब 8,999 रुपये में उपलब्ध है. नई कीमतें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर देखी जा सकती है. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है.

Samsung Galaxy A10s की शुरुआती कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है. ये कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज की है. वहीं 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की नई कीमत अब 9,999 रुपये हो गई है. सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर भी नई कीमतों को देखा जा सकता है. मुंबई बेस्ड रिटेलर मनीष खत्री के मुताबिक नई कीमतें ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू होंगी. हैरानी की बात ये है कि Amazon पर इस स्मार्टफोन के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत फिलहाल 8,499 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये दिख रही है. जोकि नई कीमतों की तुलना में कम है.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें Galaxy A10s को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये रखी गई थी.

Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई, 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB तक रैम, डुअल रियर कैमरा (13MP+2MP), 8MP फ्रंट कैमरा, 32GB स्टोरेज, 4,000mAh की बैटरी और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement