Jio और Google मिल कर बना रहे हैं मोबाइल ओएस, एंट्री लेवल 4G/5G स्मार्टफोन में मिलेगा

Jio और Google मिल कर एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहे हैं. एंट्री लेवल 4G/5G स्मार्टफोन के लिए इसे तैयार किया जा रहा है.

Advertisement
Jio-Google मिल कर बनाएंगे एंड्रॉयड बेस्ड ओएस Jio-Google मिल कर बनाएंगे एंड्रॉयड बेस्ड ओएस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि कंपनी गूगल के साथ पार्टनरशिप कर रही है. इस पार्टनरशिप के तहत एक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा जो एंट्री लेवल 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है, 'Google और Jio 4G और 5G बेस्ड वेल्यू इंजीनियर्ड, एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेंगे. ये पार्टनरशिप भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए है.'

Advertisement

चूंकि भारत में अब भी 2G इस्तेमाल किया जाता है और कंपनी का टारगेट 2G यूजर्स हैं. आने वाले सालों में कंपनी 2G यूजर्स को सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन्स के जरिए लुभाने की कोशिश करेगी जैसे कंपनी ने 4G के साथ किया था.

Jio और Google द्वारा मिल कर तैयार किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड बेस्ड होगा. इसमें गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट दिया जाएगा, यानी प्ले स्टोर के ऐप्स डाउनलोड किए जा सकेंगे.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत 5G एरा के दरवाजे पर खड़ा है और भारत के 350 मिलियन लोग जो अब भी 2G यूज करते हैं उन्हें अफोर्डेबल स्मार्टफोन में अपग्रेड किया जा सकता है.

गौरतलब है कि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये फोन कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी. JioPhone की बात करें तो इसे कंपनी ने 1,500 रुपये में लॉन्च किया था, इसके बाद JioPhone 2 लॉन्च किया गया जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई.

Advertisement

AGM से पहले ये रिपोर्ट आई थी की इस दौरान कंपनी JioPhone 3 का ऐलान कर सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी फिलहाल नए 4G/5G स्मार्टफोन लॉन्च का कोई टाइमलाइन नहीं बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement