Redmi Note 9 सीरीज़ के 5G वेरिएंट की क़ीमत लीक, ये होंगे फीचर्स

Reami Note सीरीज पॉपुलर है और बताया जा रहा है की कंपनी इसका नया वेरिएंट ले कर आ रही है जिसमें 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.

Advertisement
Redmi Note 9 Redmi Note 9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • Redmi Note 9 SE 5G, Redmi Note 9 Pro 5G हो सकते हैं लॉन्च
  • Redmi Note 9 SE 5G हो सकता है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन

Redmi Note 9 का नया वेरिएंट पिछले कुछ समय ले लीक हो रहा है. Redmi Note 9 सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफ़ोन लाने की वजह क्या है ये साफ़ नहीं है.

Redmi Note 9 में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चीन से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Redmi Note 9 को 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसका नाम Redmi 9 SE होगा. लेकिन चूँकि ये चीनी कंपनी है चीनी कंपनियाँ आम तौर पर फ़ीचर्स सहित फ़ोन का नाम तक कॉपी करती हैं, इसलिए SE का मतलब यहाँ Standard Edition रखा गया है.

Advertisement

आम तौर पर SE के नाम से लॉन्च होने वाले फ़ोन को स्पेशल एडिशन कहा जाता है. बहरहाल बताया जा रहा है कि Redmi Note 9 5G Standard Edition की क़ीमत CNY 1,000 (लगभग 11,000 रुपये) होगा.

अगर भारत में भी इसकी क़ीमत इसी के आस पास रहती है तो शायद ये भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस फ़ोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया जाएगा.

Redmi Note 9 के इस SE 5G वेरिएंट में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी एसलीडी डिस्प्ले के साथ तीन वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. बेस वेरिएं में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, जबकि 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है.

Redmi Note 9 के इस ख़ास वेरिएंट में 48 Megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फ़ी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Redmi Note 9 SE 5G में 5,000mAh। की बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है. इस फ़ोन का दूसरा वर्जन Redmi note 9 Pro 5G होगा जिसमें Qualcomm Snapragon 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Redmi Note 9 Pro 5G में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है. इस लीक में दावा किया गया है कि Redmi Note 9 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement