शाओमी के Redmi Note 7 सीरीज ने भारत में काफी लोकप्रियता हालिस की है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन मॉडलों को भारतीय बाजार में उतारा था और सारे ही मॉडल्स काफी तेजी से बिके. गौर करने वाली बात ये है कि लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही शाओमी ने Redmi Note 7 फोन्स के 1 करोड़ 50 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा की बिक्री कर ली थी और इसी के जश्न में कंपनी ने रेडमी नोट डेज सेल का आयोजन किया है.
इस सेल के तहत Redmi Note 7 Pro, यानी इस सीरीज के फ्लैगशिप वेरिएंट को 12 जुलाई तक ओपन सेल में रखा गया है. ऐसे में ये उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, जो इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इंतजार कर रहे थे. सबसे खास बात ये है कि किफायती Redmi Note 7S पर भी सेल के दौरान ऑफर दिया जा रहा है और ग्राहक इसे घटी हुई कीमत में खरीद पाएंगे.
सेल के दौरान ग्राहक Redmi Note 7S को 1,000 रुपये की कटौती के साथ खरीद सकते हैं. हालांकि ये छूट ग्राहकों को 1,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत मिलेगा. Redmi Note 7S पर इस ऑफर का लाभ ग्राहक फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट दोनों ही जगहों पर ले सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है. साथ ही ग्राहक 799 रुपये में मी प्रोटेक्ट प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं. एयरटेल के ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग और 1120GB तक 4G डेटा का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में Redmi Note 7S को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ये सही समय हो सकता है.
Redmi Note 7S की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की है. वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी, 48MP प्राइमरी कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है.
aajtak.in