Redmi Note 7 कल से ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना होगा इंतजार

Xiaomi Redmi Note 7 अब ओपन सेल में बिकेगा. इससे पहले तक कस्टमर्स को फ्लैश सेल का इंतजार करना होता था यानी अब इसे खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Advertisement
Redmi Note 7 Redmi Note 7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

शाओमी ने हाल ही में भारत में Redmi Note 7, Note 7 Pro लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. लेकिन फिलहाल लोगों को इसे खरीदने में काफी मशक्कत करनी होती है. फ्लैश सेल में फोन जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. अब कंपनी ने Redmi Note 7 को ओपन सेल में बेचने का ऐलान किया है.

Advertisement

Xiaomi के मुताबिक Redmi Note 7 17 अप्रैल के दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में मिलेगा. इसे शाओमी और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं – 3GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है इसकी कीमत 9,999 रुपये है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है.

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है. इस फोन में स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में Android 9.0 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. माइक्रो एसडी सपोर्ट भी है जिसके तहत 512GB तक की मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए Redmi Note 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ Quick Charge 4 सपोर्ट दिया गया है. 

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE सपोर्ट सहित GPS और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है. आने वाले समय में उम्मीद है, कंपनी Redmi Note 7 Pro को भी ओपन सेल में बेच सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement