Realme 5s भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, हुआ स्पॉट

Realme ने साल भर ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए और कंपनी साल खत्म से होने से पहले भी कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी अगले महीने भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद कंपनी दिसंबर में  Realme XT 730G को भी लॉन्च करेगी.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

  • Realme 5s को BIS में किया गया स्पॉट
  • Realme 5 का वेरिएंट हो सकता है ये स्मार्टफोन

Realme ने साल भर ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए और कंपनी साल खत्म से होने से पहले भी कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी अगले महीने भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद कंपनी दिसंबर में  Realme XT 730G को भी लॉन्च करेगी. अब ऐसा लग रहा है कि रियलमी भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन Realme 5s हो सकता है.

Advertisement

Realme 5s को भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) में स्पॉट किया गया है. ऐसे में संभावना है कि इसे तुरंत ही देश में लॉन्च किया जा सकता है. Realme 5s को केवल भारत में ही नहीं बल्कि Nashville Chatter द्वारा थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन कमीशन (NBTC) में भी स्पॉट किया गया है. ऐसे में ये साफ होता है कि Realme 5s नाम का फोन मौजूद है.

फिलहाल रियलमी की ओर से Realme 5s की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme 5s को नवंबर में Realme X2 Pro के साथ यहां Realme XT 730G के साथ दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme 5s के स्पेसिफिकेशन्स या डिजाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं है, न ही इसकी कोई तस्वीर लीक हुई है. केवल नाम को ध्यान में रखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये Realme 5 का कोई वेरिएंट हो सकता है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है. संभव ये भी है कि Realme 5 की तुलना में इसकी कीमत कम रखने के लिए इसके स्पेसिफिकेशन्स थोड़े कम पावरफुल हों.

Advertisement

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि Realme 5s को Realme 5 और Realme 5 Pro के बीच जगह दी जा सकती है. बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था. Realme 5 की कीमत 10 हजार रुपये के अंदर है वहीं Realme 5 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement