चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने मोस्ट अवेटेड Realme 3 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे आज यानी 22 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च रियलमी 2 प्रो का ही अपग्रेडेड स्मार्टफोन है. 2 प्रो अब तक भारत में कंपनी के लाइनअप फ्लैगशिप स्मार्टफोन था. हालांकि अब कंपनी ने इस साल के नए फ्लैगशिप के तौर पर Realme 3 Pro को लॉन्च कर दिया है.
Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है. इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.3-इंच FHD+ (2340*1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ 10nm प्रोसेस पर बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB/128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरे 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं. यहां रियर कैमरे में सोनी IMX 519 इमेज सेंसर और 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फंक्शन दिया गया है. जोकि कंपनी के दावे के मुताबिक इस सेगमेंट के स्मार्टफोन में पहली बार दिया गया है. इसके अलावा यहां नए अल्ट्रा HD एक्सपर्ट मोड का सपोर्ट दिया गया है, जो 64MP पिक्चर डिलीवर करता है. साथ ही यहां सुपर नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट मोड का भी सपोर्ट दिया गया है.
वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्स का AI कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां HDR और फेशियल अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है. रियलमी 3 प्रो की बैटरी 4045mAh की है और यहां VOOC 3.0 (5V 4A) फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 2.4G/5G Wi-Fi, OTG और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.
साकेत सिंह बघेल