Oppo ने फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च

ओप्पो का नया स्मार्टफोन चीन के बाजार में आ गया है, इसकी खासियत यह है कि यह काफी पतला है और कीमत के लिहाज से इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं.

Advertisement
Oppo A37 Oppo A37

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

चीन की मशहूर स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने एक पतला स्मार्टफोन A37 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,299 युआन (लगभग 13,300 रुपये) है. फिलहाल इसकी बिक्री चीन में ही शुरू हुई है, लेकिन यह जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.

5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.5GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड ColorOS 3.0 दिया गया है. इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं और इसे गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमार दिया गया है. इससे यूजर्स फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसकी बैट्री 3,630 mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, एजीपीएस, माइक्रो यूसबी कनेक्टर और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement