माइक्रोस्कोप कैमरे के साथ Oppo Find X3 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo ने अपने सबसे एडवांस स्मार्टफोन Find X3 Pro को लॉन्च किया है. Find X3 Pro में सबसे खास इसका कैमरा और डिस्प्ले है. इसमें कंपनी ने माइक्रो-लेंस का यूज किया है.

Advertisement
Oppo Find X3 Pro Oppo Find X3 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • Oppo Find X3 Pro की सबसे दिलचस्प बात इसका नया माइक्रोस्कोपिक कैमरा है.
  • इसकी सेल 14 अप्रैल से यूरोप में शुरू होगी.
  • Oppo Find X3 सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपने सबसे एडवांस स्मार्टफोन Find X3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये Find X स्मार्टफोन सीरीज का तीसरा जनरेशन है.

Oppo Find X3 में 10-बिट फुल कलर मैनेजमेंट सिस्टम का यूज किया गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आता है.

Oppo Find X3 सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल है. इसमें Find X3 Pro, Find X3, Find X3 Neo और Find X3 Lite शामिल है. Reno 5 सीरीज को रिब्रांड करके Find X3 Neo और Find X3 Lite के तौर पर चीन से बाहर लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Oppo Find X3 Pro की कीमत

Oppo Find X3 Pro 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 1,149 यूरो रखी गई है. इसकी सेल 14 अप्रैल से यूरोप में शुरू होगी. फोन ग्लॉस ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. ये फोन भारत कब आएगा फिलहाल साफ नहीं है. 

Oppo Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X3 Pro की सबसे दिलचस्प बात इसका नया माइक्रोस्कोपिक कैमरा है. अभी काफी स्मार्टफोन मैक्रो-लेंस के साथ आते है. लेकिन इस स्मार्टफोन में माइक्रो-लेंस दिया गया है.

ये रिंग डिजाइन के साथ आता है. कंपनी इस लेंस को लेकर कई बड़े दावे कर रही है. ये 3-मेगापिक्सल का लेंस 60x मैग्नीफिकेशन के साथ आता है. इससे छोटे चीजों की फोटो को क्लिक किया जा सकता है. लाइट रिंग की वजह से इस लेंस से अच्छी फोटो आती है.    

Advertisement

इसके अलावा इसमें तीन और कैमरे दिए गए है. दो लेंस 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ आते है. इसमें एक लेंस अल्ट्रा-वाइड फिल्ड व्यू के साथ आता है जबकि दूसरा लेंस अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आता है. दोनों लेंस 1 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है. जो 10-बिट कलर मैनेजमेंट का हिस्सा है. इसका चौथा रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इसमें 5X ऑप्टिकल जूम और 20X डिजिटल जूम दिया गया है.

Oppo Find X3 Pro में 6.7-इंच की OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1440x3216 पिक्सल का है. कंपनी ने कहा है कि अगर आप फोन पर ई-बुक पढ़ते है तो इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 5Hz तक आ जाएगा जबकि हाई-एंड गेम खेलने पर ये 120Hz तक चला जाएगा. ये सभी ऑटोमैटिकली होगा.

ये फोन ColorOS 11.2 पर चलता है. इसमें Snapdragon 888 चिपसेट 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement