OnePlus Nord की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 5G वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये?

OnePlus Nord आज लॉन्च किया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी अपना पहला ट्रू वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले एक स्क्रीनशॉट लीक हो रहा है जो कथित ऐमेजॉन इंडिया लिस्टिंग का है.

Advertisement
OnePlus Nord Box OnePlus Nord Box

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus आज मिड रेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. काफी समय से कंपनी ने इसके लिए हाइप बनाया है. OnePlus Nord इसका नाम होगा.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ये स्मार्टफोन भारत में भी ट्रेंड कर रहा है. वजह ये है कि एक स्क्रीनशॉट में ये देखा जा सकता है कि इसकी कीमत 19,999 रुपये है और ये 5G हैंडसेट है.

Advertisement

भारतीय मार्केट में अभी इस सेग्मेंट में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं हुए हैं. वन प्लस भी इस बात पर जोर दे रही है कि OnePlus Nord लॉन्च होते ही कॉम्पटीटर्स परेशान हो जाएंगे, क्योंकि ये सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन होगा.

बहरहाल ये लॉन्च के बाद रिव्यू के बाद ही क्लियर होगा कि कंपनी के दावों में कितनी सच्चाई है. लीक्ड स्क्रीनशॉट में ऐमेजॉन इंडिया की लिस्टिंग देखी जा सकती है जहां OnePlus Nord का 6GB रैम वेरिएंट 19,999 रुपये के साथ है.

ये स्क्रीनशॉट फेक भी हो सकता है, सही भी हो सकता है. आम तौर पर लॉन्च से पहले इस तरह के स्क्रीनशॉट्स जिसमें कीमत लिखी होती है, लीक होते रहते हैं.

OnePlus Nord आज शाम के 7.30 बजे से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक ये ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड लॉन्च होगा और इसके लिए डेडिकेटेड ऐप भी जारी किया गया है जिसे डाउनलोड करके लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया जा सकता है.

Advertisement

इस इवेंट में कंपनी OnePlus Nord के साथ ही अपना पहला TWS Earphones लॉन्च करेगी. भारत में इन दिनों ट्रू वायरलेस इयरफोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में कंपनी सेग्मेंट में वीवो, शाओमी और रियलमी जैसे कंपनियों के साथ टक्कर लेना चाहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement