OnePlus 10 Ultra की डिटेल्स लीक, होगा Ultimate फ्लैगशिप, मिलेगा बेहतर कैमरा

वनप्लस एक अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Ultra पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस डिवाइस में Oppo का MariSilicon X NPU चिपसेट दे सकता है. यह डिवाइस OnePlus 10 Pro के मुकाबले बेहतर कैमरा और प्रोसेसर के साथ आएगा.

Advertisement
OnePlus 10 Ultra OnePlus 10 Ultra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • OnePlus 10 Ultra पर चल रहा काम
  • Oppo के साथ टेक्नोलॉजी शेयर करेगा OnePlus
  • MariSilicon X NPU चिपसेट के साथ इस साल के अंत में हो सकता है लॉन्च

वनप्लस ने हाल में ही OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ऐसा लगता है कंपनी एक और फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जो प्रो वेरिएंट से भी ज्यादा पावरफुल होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड OnePlus 10 Ultra नाम के एक फोन पर काम कर रहा है, जिसमें OnePlus 10 Pro के मुकाबले बेहतर कैमरा, फास्ट प्रोसेसर और बेहतर हार्डवेयर मिलेगा.

Advertisement

हालांकि, इस बारे में ब्रांड की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. 

मिलेगी Oppo की टेक्नोलॉजी

टिप्स्टर Yogesh Brar की मानें तो OnePlus और Oppo के बीच टेक्नोलॉजी शेयरिंग का नतीजा Ultra स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस अपने अल्ट्रा स्मार्टफोन में Oppo की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. ध्यान दें कि पिछले साल OnePlus और Oppo ने टेक्नोलॉजी शेयरिंग के लिए करार किया है.

यही वजह है कि Oppo Find X5 में हमें Hasselblad टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. इस पार्टनरशिप का फायदा उठाकर OnePlus कैमरा परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए ओप्पो के MariSilicon X NPU चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है.

Oppo ने पिछले साल अपने इस चिपसेट को पेश किया था. उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी को हम दोनों ही ब्रांड्स के डिवाइसेस में जल्द देख सकेंगे. MariSilicon X NPU चिपसेट के बदले ओप्पो वनप्लस के Hasselblad का इस्तेमाल कर सकता है. 

Advertisement

OnePlus 10 Pro से बेहतर होंगे फीचर्स?

कंपनी इन दोनों का इस्तेमाल Oppo Find X5 में कर सकती है, जो इस साल के आखिरी में लॉन्च होने वाला है. OnePlus 10 Pro में यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिले थे, अब देखना होगा कि अल्ट्रा में कंपनी क्या ऑफर करती है. बता दें कि OnePlus 10 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और Hasselblad कैमरा मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement