इंतजार खत्म, Netflix ने किया कन्फर्म, भारतीय यूजर्स को मिलेंगे सस्ते प्लान

Netflix इंडिया यूजर्स को 250 रुपये हर महीने वाला प्लान जल्द मिल सकता है. ये प्लान मोबाइल ऑनली होगा. इससे पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही  थी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Netflix भारत में अब तेजी से पॉपुलर हो रहा है. Netflix ने यहां अब कई सीरीज भी बनाई है. अब Netflix ने ये कन्फर्म कर दिया है कि भारत के लिए सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान आने वाले हैं. इससे पहले भी हमने आपको बताया था कि Netflix भारत जैसे देशों के लिए सस्ते प्लान की टेस्टिंग कर रही है. हालांकि नए प्लान कब आएंगे ये क्लियर नहीं है.

Advertisement

Netflix के CEO, Reed Hastings ने कहा है, ‘कुछ महीने टेस्टिंग करने के बाद हमने भारत के लिए कम कीमत वाले मोबाइल स्क्रीन प्लान लॉन्च करने का फैसला किया है जो मौजूदा प्लान्स के साथ ही आएंगे. हमें उम्मीद है कि ये प्लान तीसरी तिमाही में लॉन्च कर दिए जाएंगे. इस भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को Netflix तक लाने का इफेक्टिव तरीका है. हम इस प्लान लॉन्च के बाद भी लगातार इसेस सीखेंगे’

भारत में Mobile Only प्लान की कीमत क्या होगी अभी तक ये नहीं पता है. लेकिन पूरी उम्मीद है कि यह 300 रुपये हर महीने तक हो सकता है. क्योंकि कंपनी के मुताबिक ये 5 डॉलर प्राइस प्वॉइंट पर होगा. इसे भारतीय में तब्दील करें तो 344 रुपये होता है. 

जब आपको Netflix के 250 रुपये वाले प्लान के बारे में बताया था तो कंपनी ने हमें कहा था कि इसकी टेस्टिंग की जा रही है. ये प्लान मंथली था और सिर्फ Mobile Only था. मुमकिन है कंपनी इसी प्लान को ऑफिशियली लॉन्च करे.

Advertisement

भारत में Netflix को अब कई वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स टक्कर देते हैं. इनमें Amazon Prime, Hotstar जैसे ऐप्स हैं जो एक साल की सब्सक्रिप्शन लगभग 1000 रुपये में देते हैं.

Netflix के ने वीकली प्लान की भी टेस्टिंग की थी जो 65 रुपये शुरू था. बेसिक प्लान 125 रुपये का, स्टैंडर्ड 165 रुपये और प्रीमियम वीकली प्लान 200 रुपये. यानी आने वाले समय में जब कंपनी मोबाइल ऑनली सस्ता प्लान लॉन्च करेगी तो शायद मंथली के साथ कंपनी वीकली प्लान भी शामिल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement