Moto G6 Play Review: जानिए आपके कितने काम का है ये बजट स्मार्टफोन

Moto G6 Play में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4GHz की स्पीड देता है. ये प्रोसेसर बजट है और आम तौर पर सस्ते स्मार्टफोन में दिया जाता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मोटोरोला ने पिछले महीने भारत में बजट स्मार्टफोन Moto G6 Play लॉन्च किया है. हमने इस स्मार्टफोन काफी दिनों तक यूज किया है और ये सही समय है जब आपको बताया जाए की यह स्मार्टफोन कैसा परफॉर्म करता है और क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए. आप इसे फुल रिव्यू कह सकते हैं.

इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे

क्या यह स्मार्टफोन Moto G सीरीज की लेगेसी को बरकरार रखने में सफल है या फ्लॉप है

Advertisement

डिजाइन, बिल्ड क्वॉलिटी, लुक और फील के मामले में दूसरे डिवाइस के आगे कहां टिकता है ये स्मार्टफोन

बात परफॉर्मेंस की आत है तो क्या यह स्मार्टफोन लैग करता है? कितना तेज है ये स्मार्टफोन? मल्टी टास्किंग कैसी है गेमिंग में कहां ठहरता है ये फोन.. वगैरह वगैरह..

Moto G6 Play के कैमरे में कितना दम है?

बैटरी डिपार्टमेंट में इसने क्या कमाल किए हैं?

आइए चलते हैं रिव्यू पर

डिजाइन, बिल्ड क्लॉलिटी (लुक और फील)

पहली नजर में यह स्मार्टफोन खूबसूरत लगता है. ग्लास बैक की वजह से देखने में ये बेहतर लगता है. यह फोन थोड़ा भारी जरूर है, लेकिन कंपनी ड्यूरेबल फोन बनाती आई है तो लोगों को इसके पीछे का लॉजिक समझ आता है. इस बार कंपनी ने सही जगह पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. रियर पैनल पर मोटोरोला लोगो का जहां डिंपल है ठीक उसी में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. कंपनी को यह काम काफी पहले करना चाहिए था, क्योंकि हमेशा से मोटोरोला की ब्रांडिंग यानी लोगो रियर पैनल पर बने कैमरे के नीचे एक डिंपल में होता है. लेकिन पहली बार जब कंपनी ने Moto G में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया तो वो फ्रंट में था जो काफी निराशाजनक था. चलिए कंपनी ने देर से ही सही, लेकिन इस बार काम ढंग का किया है.

Advertisement

कैमरा बंप राउंड है और कैमरे के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है. चारों किनारों को राउंड यानी कर्व्ड डिजाइन दिया गया है. यह कह सकते हैं फोन पीछे से कर्व्ड है. बॉटम में USB 2.0 दिया गया है जबकि हेडफोन जैक टॉप में है. फ्रंट में डिस्प्ले की के नीचे मोटोरोला की ब्रांडिंग है और ऊपर बाईं तरफ फ्रंट कैमरा है और दाईं तरफ एलईडी फ्लैश लाइट है.

बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और फील भी अच्छी है. एक हाथ से इसे यूज करना काफी आसान है. इसलिए काफी लोगों को यह पसंद आ सकता है. इस मामले में हमें भी यह स्मार्टफोन पसंद आया है.

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है और इसका रिजोलुशन 720X1440 है. कंपनी ने इस ऐस्पेक्ट रेश्यो को देर से लाया है जब ऐसे बाजार में काफी स्मार्टफोन पहले से ही आ चुके हैं. डिस्प्ले के लिए दो मोड हैं स्टैंडर्ड और विवड इनमें से आप किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं. व्यूइंग एंगल सही है और डिस्प्ले ब्राइट है, खास कर जब आप इसे विविड कलर सेट करके यूज करते हैं. ब्राइटनेस भी ठीक है सूरज की रौशनी में आप आसानी से डिस्प्ले के कॉन्टेंट देख या पढ़ सकते हैं. डिस्प्ले क्रांतिकारी तो नहीं लेकिन अच्छी है और आंखों को तकलीफ नहीं देती. गेमिंग में भी इसकी परफॉर्मेंस सही है.

Advertisement

परफॉर्मेंस

Moto G6 Play में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4GHz की स्पीड देता है. ये प्रोसेसर बजट है और आम तौर पर सस्ते स्मार्टफोन में दिया जाता है. इस सेग्मेंट के लिहाज से कंपनी इसमें दूसरा प्रोसेसर लगाती तो ज्यादा बेहतर होता. हालांकि कई बार सिर्फ प्रोसेसर पर ही किसी स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस डिपेंड नहीं करता, क्योंकि इसके कई फैक्टर होते हैं जो आपको समझने होंगे.

भारत में यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट में ही उपलब्ध है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक कर सकते हैं.

स्कोर और बेंचमार्क की बात करें तो यह अपने सेगमेंट में बॉटम पर है. हालांकि रियल लाइफ परफॉर्मेंस ठीक ठाक है. गेमिंग की बात करें तो इस पर ठीक ठाक है और Asphalt जैसे गेम बिना लैग के खेल सकते हैं.

मल्टी टास्किंग ठीक है और एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना आसान है. ब्लॉटवेयर न होने की वजह से यह फास्ट भी है. कंपनी के अपने सॉफ्टवेयर हैं कुछ जिसके जरिए आप जेस्चर सपोर्ट एनेबल कर सकते हैं. इसके अलावा मोटोरोला के दूसरे फीचर्स जैसे कैमरा ओपन करने के लिए ट्विस्ट करना और फ्लैश लाइट के लिए चॉप करना. ये काम के फीचर्स हैं और आसान भी हैं.

Advertisement

यूजर इंटरफेस क्लीन है, क्योंकि इस पर कोई स्किन यूज नहीं की गई है. कंपनी ने इसमें Android 8.0 दिया है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले काफी काम की है और यह कंपनी पहले से दे रही है. एक नया फीचर Moto Key है जिसके तहत फिंगरप्रिंट के जरिए पासवर्ड एंटर कर सकते हैं. 

कैमरा

Moto G6 Play में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इस रेंज में हालांकि कंपनियां डुअल रियर या सेल्फी कैमरा दे रही हैं. फिर भी देखते हैं कैमरा परफॉर्मेंस में कहां टिकता है ये स्मार्टफोन.

आउटडोर और रौशनी में तो इससे  एवरेज फोटोग्राफी हो जाती है. लेकिन कम रौशनी और इनडोर फोटोग्राफी में इस स्मार्टफोन में हमें निराश किया है. डीटेलिंग भी कुछ समझ नहीं आती और जूम करने फोटोज बुरी तरह खराब लगती हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने में अगर आपका हाथ हिला तो काफी शेक करते हुए वीडियो बनती है. सेल्फी कैमरे के साथ भी कोमोबेश कुछ ऐसा ही है. थोड़ी सी रौशनी कम हो गई तस्वीरों में ग्रेन्स देखने को मिलेंगे, हालांकि यहां फ्लैश लाइट काम करता है, लेकिन सिर्फ आपके चेहरे तक के लिए ही. इससे आपु 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और ये फीचर दोनों कैमरों में है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर

Moto G6 Play में Android Oreo 8.0 दिया गया है और इसमें Android P का भी अपडेट दिया जाएगा. यूजर इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड (नियर स्टॉक एंड्रॉयड) जैसा ही है इसमें मोटोरोला के कुछ ऐप्स मिलते हैं जो प्री लोडेड हैं. क्लीन सॉफ्टवेयर मोटोरोला की खासियत रही है और कस्टम स्किन न होने की वजह से स्पीड पर भी असर पड़ता है.

बैटरी

Moto G6 Play में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी ने दावा किया था कि यह 36 घंटे का बैकअप देगी अगर नॉर्मल यूज करें तो. हमारे रिव्यू में बैटरी टेस्टिंग में ये कंपनी के दावे पर पूरी तरह से तो खरा नहीं उतरता है, लेकिन आप निराश नहीं होंगे. मिक्स्ड यूज में एक दिन की बैटरी बैकअप मिल जाती है. इसमें वीडियो देखना, सर्फिंग करना, सोशल मीडिया यूज करना और गाने सुनने जैसे यूज शामिल हैं. यह टर्बो चार्जिंग सपोर्ट सकता है जिससे फास्ट जार्जिंग संभव है. महज कुछ मिनट चार्ज करके इसे आप घंटों तक चला सकते हैं.

इस सेग्मेंट में अगर आप अच्छा दिखने वाला और अच्छी बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. लेकिन फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के लिए इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन्स हैं.

आज तक रेटिंग – 6/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement