फेसबुक मैसेंजर में सुन सकेंगे गाने, मिलेगा Apple Music का सपोर्ट

फेसबुक मैसेंजर प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कहा है कि मैसेंजर में लोग गाने भी सुन सकेंगे. इसके लिए मैसेंजर में ही Apple Music और Spotify का सपोर्ट दिया जाएगा. गाने सुनने के लिए आपको मैसेंजर में दिए गए बॉट से म्यूजिक स्टार्ट करने को कह सकते हैं.

Advertisement
Facebook मैसेंजर में गाने सुनने का भी ऑप्शन Facebook मैसेंजर में गाने सुनने का भी ऑप्शन

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

Facebook F8 कॉन्फ्रेंस में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कई बड़े ऐलान किए हैं. फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कुछ ऐसे फीचर्स की बात कही है जो यूजर्स के लिए काफी मजेदार होंगी. इनमें से खास म्यूजिक सपोर्ट है जो आने वाले समय में इस प्लैटफॉर्म पर दिया जाएगा. इस इवेंट में Messenger 2.0 के बारे में बताया गया है.

Advertisement

डेविड मार्कस ने कहा है कि मैसेंजर में लोग गाने भी सुन सकेंगे. इसके लिए मैसेंजर में ही Apple Music और Spotify का सपोर्ट दिया जाएगा. गाने सुनने के लिए आपको मैसेंजर में दिए गए बॉट से म्यूजिक स्टार्ट करने को कह सकते हैं.

मैसेंजर के जरिए दोस्तों को म्यूजिक के स्निपेट्स शेयर भी किए जा सकते हैं. ऐपल म्यूजिक के साथ भी कंपनी ने करार किया है. फेसबुक ने इससे पहले ही अपने मेन ऐप के लिए ऐपल म्यूजिक का सपोर्ट दिया है जिसे म्यूजिक स्टोरीज के नाम से भी जाना जाता है. इस फीचर के जरिए ऐपल म्यूजिक के जरिए फेसबुक फीड पर डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है.

हालांकि मैसेंजर में यह फीचर इतनी जल्दी नहीं मिलने वाला, क्योंकि यह डेवलपमेंट स्टेज में ही है. लेकिन अगर स्पॉटिफाइ एक एक्स्टेंशन लॉन्च कर रहा है जिसके जरिए मैसेंजर में यूज किया जा सकता है.

Advertisement

नए मैसेंजर में बॉट स्टोर, ऐप इंटीग्रेशन और स्मार्ट M मिलेगा. मैसेंजर प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट ने मैसेंजर में दिए जाने वाले ऐसिस्टेंट M के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा एक्स्टेंशन सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा वर्चुअल ऐसिस्टेंट पहले से बेहतर तरीके से काम करेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप चैटिंग के दौरान डिनर करने की बात कर रहे हैं तो वर्चुअल ऐसिस्टेंट आपको फूड ऑर्डर प्लेस करने का ऑप्शन देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement