बिना कोई सामान बेचे ही इस शख्स ने FB और Google से की वसूली

फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से अरबों रुपये की ठगी. ये चौंकाने वाला है, लेकिन खबरों की मानें तो सही है और दोनों कंपनियों की ठगी हुई है. हालांकि कंपनी ने पैसे रिकवर कर लिए हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

दुनिया की दो बड़ी कंपनी गूगल और फेसबुक को एक शख्स ने 1 अरब रुपये से ज्यादा का चुना लगाया है. लताविया के एक शख्स ने फेसबुक और गूगल से 122 मिलियन डॉलर की ठगी की है. बोइंग बोइंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक लताविया के रहने वाले एवलादस नाम के एक शख्स ने गूगल से 23 मिलियन डॉलर और फेसबुक से 99 मिलियन डॉलर लिए हैं.

Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने फ्रॉड करके फेसबुक और गूगल से पैसे ऐठें हैं. अब इसे आप गूगल और फेसबुक की लापरवाही कहें या बड़ी चूक. ये फ्रॉड 2013 से 2015 के बीच किया गया है और इन दोनों कंपनियों ने बिना कोई सामान की खरीदारी किए ही ये समझ कर पैसे दे दिए हैं कि सामान खरीदा गया है.

लताविया के इस शख्स ने ताइवाइन के हार्डवेयर मेकर Quanta Computer होना का नाटक किया और इसी नाम की कंपनी लताविया में रजिस्टर करा लिया. इसके बाद इसने गूगल और फेसबुक को उन आइटम्स के इन्वाइस भेज दिए जो उसने कभी बेचा ही नहीं था.

रिपोर्ट के मुताबिक ये फर्जी इन्वॉइस के साथ कॉन्ट्रैक्ट और लेटर भी अटैच किया गया जिसमें दोनों कंपनियों के अधिकारियों के साइन थे. इसके अलावा उसने फर्जी ईमेल यानी स्पूफ्ड ईमेल भी अटैच किया और जो गूगल और फेसबुक के अधिकारियों द्वारा भेजा गया था.

Advertisement

आपको बता दें कि गूगल और फेसबुक ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए वायर ट्रांसफर यूज किया. इसके तहत दोनों कंपनियों ने ये चेक नहीं किया कि ये इन्वॉइस फर्जी हैं और कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है.

बात यहीं खत्म नहीं हुई. दोनों कंपनियों से करोड़ों रुपये लेने के बाद इस शख्स ने पांच देशों में पैसे इन्वेस्ट कर दिए जिनमें यूरोप, लताविया, लिथोएनिया, साइप्रस, स्लोवाकिया और हंग्री शामिल हैं.

बाद में जब गूगल को इस फ्रॉड के बारे में पता चला तो कंपनी ने अथॉरिटीज को इसके बारे में अगाह किया. गूगल ने कहा, ‘हमने ये फ्रॉड पाया है और तत्काल अथॉरिटीज को अलर्ट कर दिया है. हमने फ्रॉड किए गए फंड को फिर से पा लिया है और हमें इस बात की खुशी है कि अब ये मैटर सॉल्व कर लिया गया है’

गूगल और फेसबुक से 1 अरब से ज्यादा की ठगी करने वाला ये शख्स अब अमेरिकी वायर फ्रॉड के तहत दोषी पाया गया है. इसके अलावा भी इस पर मनी लॉन्ड्रिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट के चार्ज लगे हैं. इसके बाद चुराए गए टोटल अमाउंट में से 50 मिलियन डॉलर लौटाने के लिए राजी हुआ. खबर है कि फिर से 29 जुलाई को इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 30 साल की जेल हो सकती है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि बचे हुए 72 मिलियन डॉलर का क्या हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement