iPhone 11 को 25,900 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं, ये है तरीका

Apple iPhone 11 को सस्ते में खरीदने का मौका है. भारत में बिक्री 27 सितंबर से शुरू हो रही है और इसके साथ ही इस पर आपको कई तरह के डिस्काउंट मिलेंगे. 

Advertisement
Apple iPhone 11 Apple iPhone 11

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

  • Apple iPhone 11 खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट.
  • भारत में इसके लिए प्री बुकिंग जारी है.

Apple ने हाल ही में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किया है. यह सच है कि बोरिंग डिजाइन की वजह से इस बार नए आईफोन के लिए ग्राहकों में पहले जैसा क्रेज नहीं दिख रहा है. लेकिन फिर भी Apple और इसके प्रॉडक्ट्स को पसंद करने वाले फैंस इसे खरीदना चाहेंगे.

Advertisement

भारत में iPhone 11 सीरीज के कीमत का ऐलान हो चुका है. बेस मॉडल iPhone 11 की कीमत भारत में 64,900 रुपये है. लेकिन इसे आप 39000 रुपये में खरीद सकते हैं. भारत में इस मॉडल पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

भारत में iPhone 11 सीरीज 27 सितंबर से मिलना शुरू होगा. अगर आप HDFC कार्ड यूजर हैं और इससे आप आईफोन खरीदते हैं तो आपको 6000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. iPhone 11 Pro मॉडल पर आपको 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.

HDFC इस iPhone को खरीदने पर रिवॉर्ड प्वाइंट दे रही है और इसे कैलकुलेट करें तो iPhone 11 की इफेक्टिव कीमत 39000 रुपये आती है. HDFC रिवॉर्ड प्वाइं की बात करें तो HDFC Infinia Credit Card से अगर आप इसे खरीदेंगे तो 10X रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.

Advertisement

इस क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर बैंक लगभग 19,600 रुपये तक का रिवॉर्ड प्वाइंट देगी. ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस ऑफर का फायदा HDFC Bank Infinia Card यूज करने पर ही मिलेग. अब आप रिवॉर्ड प्वाइंट के जरिए बचाए गए 19,600 रुपये और 6,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट को कैलकुलेट करेंगे iPhone 11 की की इफेक्टिव कीमत आपके लिए 39,900 रुपये आएगी.

iPhone 11 की प्री बुकिंग चल रही है. इसे Apple के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से करा सकते हैं. अगर आपके पास  HDFC Infinia Card नहीं है, फिर भी आपको iPhone 11 और iPhone 11 Pro वेरिएंट्स पर 7000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement