Insta पर लोग ज़्यादा समय बिताएं, इसलिए कंपनी लाई ये फ़ीचर

Instagram पर सजेस्टिव पोस्ट का फीचर लाया जा रहा है. इस फीचर के आ जाने के बाद अब इंस्टाग्राम की फीड को हमेशा तक के लिए स्क्रॉल करते रह सकते हैं, यानी अब यहां You're all caught up नहीं दिखेगा.

Advertisement
Instagram Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • Instagram में आया सजेस्टिव पोस्ट का फीचर
  • इंस्टा फीड में अब लिमिटलेस कॉन्टेंट मिलेंगे.
  • कंपनी ने का ये एक्सप्लोर फीचर से होगा अलग.

Instagram में एक नया फ़ीचर आ रहा है जो लोगों को और भी एडिक्टेड बना सकता है. ये फ़ीचर सजेस्टेड पोस्ट है और ये आपको एक के बाद एक सजेशन्स देगा. वैसे भी पोस्ट को देखने का सजेशन मिलेगा जिन अकाउंट्स को आपने फ़ॉलो नहीं किया है.

आम तौर पर जब इंस्टाग्राम फ़ीड को स्क्रॉल करते हैं और फ़ीड में कुछ नहीं होता यानी सबकुछ देख चुके हैं तो बताया जाता है, you’re all caught up. मतलब ये कि आप सबकुछ देख चुके हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Advertisement

फ़ीड के अंत तक आने के बाद आपको फिर से नए पोस्ट के सजेशन मिलते रहेंगे और आप एंडलेस स्क्रॉल करते जाएंगे. दरअसल ऐसा इंस्टाग्राम ने अपना इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए किया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा समय तक लोग इंस्टाग्राम पर बिता सकें.

ऐसा नहीं है कि इंस्टाग्राम के पास पहले से इस तरह का फ़ीचर नहीं है. क्योंकि इंस्टाग्राम पर अभी भी एक्सप्लोर फ़ीचर है. लेकिन ये नया फ़ीचर एक्सप्लोर से अलग है और ये पहले से फ़ॉलो किए गए कॉन्टेंट से जुड़ा हुआ होगा.

एक तरफ़ तो फ़ेसबुक के पास ये भी जांच करने का टूल है कि आप कितने समय तक ऐप पर बिता रहे हैं. टाइमर सेट करने का ऑप्शन भी है. लेकिन दूसरे तरफ़ अब ये एंडलेस स्क्रॉल का भी फ़ीचर आ चुका है जो एक दूसरे का विरोधाभासी है.

Advertisement

एक चीज अब भी है कि फ़ीड में सबसे नीचे यानी कॉन्टेंट ख़त्म होने पर आपको View Older Posts का ऑप्शन दिया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद भी आप लगातार स्क्रॉल करते रह सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement