Indian Air Force ने लॉन्च किया मोबाइल गेम, जानिए गेम की सारी खूबियां

Indian Air Force: A cut above - ये ऑफिशियल मोबाइल गेम लॉन्च हो चुका है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन पर खेला जा सकेगा. इस गेम में 10 मिशन्स होंगे और यहां ट्रेनिंग भी होगी. 

Advertisement
Photo Credit: ANI Photo Credit: ANI

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

इंडिन एयरफोर्स (AIF) ने Air Combat गेम लॉन्च किया है.  इस गेम का नाम Indian Air Force: A cut above रखा गया है. एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने इस कॉम्बाट बेस्ड मोबाइल गेम को लॉन्च किया है. गेम का मससद यूथ को इंडियन एयर फोर्स के बारे अवेयर करना और उन्हें एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए एनकरेज करना है.

ये गेम मोबाइल के लिए तैयार किया गया है और इसमें कई मोड दिए गए हैं. इसमें ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट शामिल हैं. इसके अलावा इस गेम इंटरफेस में Indian Air Force के बारे में भी बताया गया है. ये मोबाइल गेम एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध होगा और इसे यहां से आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Indian Air Force: A cut above में 10 मिशन दिए गए हैं जिसमें अलग अलग स्टोरीलाइन है. यहां फाइटर्स, ट्रांसपोर्ट और हेलिकॉप्टर्स मिलेंगे. ये गेम ऑफलाइम भी खेला जा सकता है. यानी आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है फिर भी आराम से आप इस गेम को खेल सकते हैं.

Indian Air Force: A cut above गेम में मल्टी प्लेयर का भी ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत आप पबजी जैसे ही अलग अलग लोगों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो कर खेल सकेंगे. इस गेम में ऑग्मेंटेड रियलिटी का भी फीचर दिया गया है जो इसके एक्स्पीरिएंस को और बेहतर करेगा.

गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान यूजर्स को बताया जाएगा कि एयरक्राफ्ट हैंडल कैसे करते हैं. यहां Indian Air Force के वेपन और टैक्टिक्स के बारे में बताया जाएगा. ये गेम iOS में 1GB का है. गेम Tutorial Mission में यूजर्स को  हाई प्रोफाइल परफॉर्मेंस एयरक्राफ्ट को कंट्रोल करने के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद ही प्लेयर को गेम में वो एयरक्राफ्ट चलाने के लिए मिलेगा.

Advertisement

मल्टी प्लेयर गेम में दो मोड दिए जाएंगे. इसमें पहला Squad vs Squad होगा जहां दो अलग अलग ग्रुप खेल सकेंगे. दूसरे मोड के तहत फ्री मोड होगा जिसमें इस गेम के आखिर तक बचा हुआ प्लेयर विनर कहलाएगा. यूजर्स के पास लॉन्ग रेंज मिसाइल यूज करने का ऑप्शन होगा.

हालांकि अभी कुछ समय तक के लिए सिर्फ सिंगल प्लेयर वर्जन जारी किया गया है. मल्टी प्लेयर का फीचर अक्टूबर तक लॉन्च हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement