गूगल ने Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स की बिक्री बंद कर दी है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से भी इसे हटा लिया है. अब सिर्फ Pixel 3 और Pixel 3 XL दिख रहे हैं. इस पेज पर पहले पिक्सल 2 दिखता था. इतना ही नहीं, गूगल ने अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट पेज से भी Pixel 2, Pixel 2 XL हटा लिया है. यहां सिर्फ Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel Pod, Pixel Accessories और Pixel Case हैं.
गौरतलब है कि गूगल ने अक्टूबर 2017 में Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किया था. कैमरे को लेकर इस फोन को अच्छे रिव्यू मिले और फोटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए ये फेवरेट बना रहा. इसके बाद Pixel 3, Pixel 3 XL को भी फोटॉग्रफी के लिए बेस्ट माना गया है.
भारत में भी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर Pixel 2 इस समय उपलब्ध नहीं है. हालांकि जहां भी Pixel 2, Pixel 2 XL का स्टॉक होगा वहां इसकी बिक्री हो सकती है. लेकिन अब शायद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है. हालांकि कंपनी ने Pixel 2 स्मार्टफोन्स को बंद करने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
आपको बता दें कि Pixel 2, Pixel 2 XL की बिक्री बंद होने का मतलब ये नहीं है कि यूजर्स को इसकी सर्विस नहीं मिलेगी. कंपनी इन स्मार्टफोन्स की सर्विस जारी रखेगी, क्योंकि ये फोन अभी इतने भी पुराने नहीं हुए हैं.
Pixel 2 और Pixel 2 XL में एंड्रॉयड का अगला वर्जन Android Q का भी अपडेट दिया जाएगा. अगले कुछ महीनों में ही कंपनी इनमें अपडेट देने की तैयारी मे है. फिलहाल कंपनी का फोकस Pixel 3, Pixel 3 XL पर है जो कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. अब कंपनी इसी साल Pixel 4 सीरिज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी और देखना दिलचस्प होगा कि इनमें क्या खास होता है.
मुन्ज़िर अहमद