भारत में लॉन्च हुआ Google Nest Mini, स्पीकर से स्पीकर कॉलिंग फीचर

Google Nest Mini भारत में लॉन्च हो चुका है. सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक में अपग्रेड  किया गया है और इस बार कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. 

Advertisement
Google Nest Mini Google Nest Mini

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • Google Nest Mini में दिए गए हैं नए फीचर्स.
  • इस स्मार्ट स्पीकर को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Google ने भारत में Nest Mini लॉन्च कर दिया है. ये दरअसल Google Home Mini का नया वर्जन है. चूंकि कंपनी ने Google Home प्रॉडक्ट्स को अब Nest के तहत लॉन्च होते हैं, इसलिए अब ये Google Nest Mini हो गया है. 

Google Nest Mini की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री दो कलर वेरिएंट्स - चारकोल और चॉक कलर वर्जन में किया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है. ऑफर के तौर पर अगर आप HDFC कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement

स्पीकर से स्पीकर कॉलिंग

Google Duo के फीचर के जरिए Google Home और Nest स्पीकर्स पर कॉलिंग भी की जा सकेगी. ऐप के जरिए एक स्पीकर से दूसरे स्पीकर्स पर कॉल कर सकते हैं. इसके लिए इंटरकॉम फीचर भी दिया गया है. इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर के पास Google Duo अकाउंट और Google Home या नेस्ट स्मार्ट स्पीकर या डिस्प्ले होना चाहिए. 

Google Nest Mini स्मार्ट स्पीकर में Google Home Mini के मुकाबले दो गुना बेस दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है ऑडियो क्वॉलिटी भी काफी बेहतर की गई है.  डिजाइन में भी बदलाव आप नोटिस करेंगे. इसे अलग अलग Mini स्पीकर्स के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Nest Mini को अब आप दीवार पर टांग सकते हैं. इसके लिए इसके पीछे माउंट दिया गया है. इस स्मार्ट स्पीकर के साइड में वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने मशीन लर्निंग से लैस चिप लगाया है जिसकी वजह से कंपनी दावा करती है इसका रेस्पॉन्स फास्ट होगा. फिजिकल कंट्रोल के लिए इसमें हैप्टिक टच दिया गया है. 

दूसरे गूगल के स्मार्ट स्पीकर्स की तरह इसमें भी Google Assistant दिया गया है. इसके तहत आप कमांड्स दे कर आप गाने सुन सकते हैं, फूड ऑर्डर कर सकते हैं, न्यूज सुन सकते हैं, वेदर की जानकारियां ले सकते हैं और कई स्मार्ट होम डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement