Galaxy S20 के लॉन्च प्राइस से कम हो सकती है Galaxy S21 की कीमत, इसी हफ्ते लॉन्च

Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra की कीमतें लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S21 सीरीज की कीमतें Galaxy S20 सीरीज से कम होगी.

Advertisement
Galaxy S21 series leaked Galaxy S21 series leaked

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • Galaxy S21 इसी हफ्ते हो रहा है लॉन्च, कीमतें लॉन्च से पहले लीक.
  • Galaxy S21 के तीन वेरिएंट्स होंगे लॉन्च, कीमत S21 सीरीज के लॉन्च प्राइस से कम हो सकती है.

साउथ कोरियन कंपनी Samsung अपना अपना अगला फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S21  14 जनवरी को लॉन्च कर रही है. अब लॉन्च में बस कुछ ही दिन बचे है और इसी बीच कीमतेंऑनलाइन लीक हो गई है. 


रिपोर्ट के मुताबिक Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत पिछले फ्लैगशिप से 100 अमेरिकी डॉलर (लगभग 7,400 रुपए) कम हो सकती है. 


इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy S21 की कीमत 850 डॉलर (लगभग 62,400 रुपए) से शुरू होगी. Samsung Galaxy S21+ की कीमत 1,050 डॉलर (लगभग 77,000 रुपए) से शुरू होगी. जबकि Samsung Galaxy S21 Ultra की कीमत 1,250 डॉलर (लगभग 92,000 रुपए) से शुरू होगी. 

Advertisement


Galaxy S21 की कीमत S20 सीरीज से कम होने की वजह पिछले साल सेल में आई गिरावट बताई जा रही है. साल 2020 के दूसरे तिमाही में Samsung स्मार्टफोन्स सेल में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


Samsung Galaxy S21 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में Android 11 बेस्ड सैसमंग का कस्टम ओएस दिया जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी दो प्रोसेसर वेरिएंट के साथ अपना फ्लैगशिप पेश करेगी.

एक में हमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा. इस वेरिएंट को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. वहीं दूसरे में कंपनी का इनहाउस Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. 

Galaxy S21 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन में अलग-अलग रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. Samsung Galaxy S21 Ultra 6.8 इंच के स्क्रीन साइज के साथ और जाहिर है यहां OLED पैनल दिया जाएगा. इसका पिक्सल रेसोलुशन 1400x3200 होगा.

Advertisement


Samsung Galaxy S21 6.2 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा. जबकि Samsung Galaxy S21+ में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होगी. 


बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy S21 4000mAh और Galaxy S21+ में 4800mAh की बैटरी होगी. दोनों फोन 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. जबकि Samsung Galaxy S21 Ultra में 5000mAh की बैटरी 45 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement