ढाई सौ रुपये में स्मार्टफोन फ्रीडम 251 देने वाली कंपनी से फाउंडर का ही इस्तीफा

फ्रीडम 251 के नाम से देश को सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का वादा करने वाले मोहित गोयल ने खुद ही इस फोन को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
 फ्रीडम 251 फ्रीडम 251

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 'फ्रीडम 251' लाने वाली नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी से उसके संस्थापक मोहित गोयल ने ही इस्तीफा दे दिया है. यही नहीं कंपनी में डायरेक्टर उनकी पत्नी ने भी रिंगिंग बेल्स को अलविदा कह दिया है. गौरतलब है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन महज 251 रुपये में उपलब्ध कराने का ऐलान कंपनी की तरफ से मोहित गोयल ने ही किया था.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कंपनी का चार्ज अब मोहित के भाई अनमोल संभालेंगे. खबर के मुताबिक कंपनी का सेक्टर 62 स्थित ऑफिस भी पिछले दो हफ्ते से बंद है. मोहित और उनकी पत्नी के कंपनी से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया गया है.

गौरतलब है कि फ्रीडम 251 इस साल तकनीक की दुनिया की सबसे बड़ी सनसनी में शामिल रहा. कंपनी ने जैसे ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की करोड़ों लोगों ने इसे बुक करा लिया और हजारों लोगों ने एडवांस पेमेंट भी कर दी लेकिन बाद में जब कंपनी की क्षमता के बारे में मीडिया में सवाल उठे और एजेंसियों ने कंपनी पर शिकंजा कसा तो उसे ये एडवांस पेमेंट वापस करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement