स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर सेल्कॉन ने 6,369 रुपये में एक नया स्मार्टफोन Diamond 4G Plus लॉन्च किया है. इस 4G फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
5 इंच की एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट के मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 3.2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया ह. इसके अलावा इसकी बैट्री 2,200mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
भारतीय बाजार में इस फोन को इंटेक्स के हाल ही में लॉन्च हुए Intex Cloud Jwel से मुकाबला करना होगा. इसके अलावा जोलो एऐर और Lyf Flame 1भी लगभग इसी कीमत और स्पेसिफिकेशन के हैं जिससे इसे टक्कर मिल सकती है.
मुन्ज़िर अहमद