BSNL ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, दो प्लान्स की वैलिडिटी भी बढ़ी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 147 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसे खास तौर पर भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उतारा गया है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • BSNL ने 147 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है
  • 247 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ाई है

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 147 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसे खास तौर पर भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उतारा गया है. इसके अलावा कंपनी ने 247 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ाई है. साथ ही अब कंपनी अपने चुनिंदा प्लान के साथ Eros Now सब्सक्रिप्शन भी देगी.

Advertisement

BSNL चेन्नई डिवीजन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी के 147 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 250 मिनट की FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉलिंग मिलेगी. कॉलिंग बेनिफिट्स MTNL नेटवर्क में भी मिलेंगे. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को कुल 10GB डेटा और BSNL ट्यून्स मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है.

BSNL ने 147 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च करने के अलावा 247 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 6 दिन और 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 74 दिन बढ़ा दी है. ये डेवलपमेंट एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर किया गया है.

ये भी पढ़ें: अगस्त में होगी Realme Buds 3 की लॉन्चिंग, लैपटॉप्स भी हो सकते हैं लॉन्च

ग्राहक ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक उठा पाएंगे. ऐसे में अब 247 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 36 दिन की वैलिडिटी और 1,999 रुपये वाले प्लान में 439 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

Advertisement

247 रुपये वाले प्लान में ग्राहकोंको BSNL ट्यून्स, लोकधुन और 30 दिन के लिए इरोज नाउ कंटेंट का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. साथ ही आपको बता दें ग्राहकों को अब 429 रुपये वाले प्लान में भी अब इरोज नाउ सर्विस मिलेगी.

इन नए एडिशन्स के अलावा कंपनी ने 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले पतंजलि प्लान्स को हटा दिया है और 78 रुपये वाले इरोज नाउ प्लान, 551 रुपये वाले प्लान, 349 रुपये वाले प्लान और 447 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है. BSNL चेन्नई साइट में जारी नोटिस के मुताबिक ये बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement