Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स को मोटराइज्ड फ्लिप कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इनमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Asus ZenFone 7 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए TWD 21,990 (लगभग 55,700 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए TWD 23,990 (लगभग 60,100 रुपये) रखी गई है.
वहीं, Asus ZenFone 7 Pro को सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत TWD 27,990 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गई है. दोनों की बिक्री ताइवान में जल्द ही की जाएगी. फिलहाल इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.
Asus ZenFone 7 के स्पेसिफिकेशन्स
ये डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ZenUI 7 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
इसमें 8GB तक LPDDR5 रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के फ्लिप कैमरे में 64MP + 12MP + 8MP के तीन सेंसर्स दिए गए हैं. इसी फ्लिप कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही ये कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.
फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Asus ZenFone 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है. बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं.
aajtak.in