Amazon ने भारत में लॉन्च किया Smart Stores, लोकल दुकानें हो सकेंगी डिजिटल

अमेरिकी टेक कंपनी Amazon ने भारत में Smart Stores लॉन्च किया है जिसके तहत लोकल दुकानों को डिजिटल बनाया जा सकेगा.

Advertisement
Amazon Local Stores Amazon Local Stores

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

Amazon ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस Amazon Pay का विस्तार किया है. ऑफलाइन रिटेलर्स के लिए SmartStores लॉन्च किया गया है. इससे रीटेल स्टोर्स ऑनलाइन पेमेंट्स ले सकेंगे.

ये पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा और इसके लिए लोकल शॉप्स को साइन अप करना होगा. इस सर्विस के तहत पास की दुकान के पास जा कर आप QR कोड स्कैन करेंगे, इसके बाद आपके फोन पर उस दुकान में बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement

आप यहां से ही सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद दुकानदार आपको सामान दे देगा. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये कस्टमर्स और दुकानदार दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

भारत के लिए Amazon ने Smart Stores के नाम से ये सर्विस लॉन्च की है. रिटेल स्टोर्स को कंपनी सॉफ्टेवयर प्रोग्राम प्रोवाइड करेगी ताकि वो अपनी दुकान का डिजिटल लॉग बना कर रखे सकें. ये पेटीएम और फोन पे से अलग काम करेगा.

हालांकि यहां भी ऑफलाइन रिटेलर्स को QR Code दिया जाएगा ताकि वो अपनी शॉप के सामने लगा कर पेमेंट ऐक्सेप्ट कर सकें. इस QR कोड को Amazon ऐप पर स्कैन करना होगा.

शॉप के सामने लगे हुए Amazon Smart Store के QR कोड स्कैन करने पर कस्टमर्स को ये भी दिख जाएगा कि इस शॉप में क्या क्या सामान उपलब्ध है. इसके अलावा ऑफर्स के बारे में भी यहां जानकारी मिलेगी.

Advertisement

ऐप से ही आप शॉप के सामान सेलेक्ट कर सकते हैं जिसे आप खरीदना चाहते हैं और डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं. यहां कस्टमर्स के रिव्यू का भी ऑप्शन होगा जहां उस प्रोडक्ट के बारे में या उस प्रोडक्ट पर मिल रहे पहले के डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान सकेंगे.

सामान सेलेक्ट करने के बाद कस्टमर्स को Amazon Pay सहित दूसरे पेमेंट ऐप से पैसे ट्रांसफर करना का ऑप्शन मिलेगा. डेबिट या क्रेडिट कार्ड सहित UPI आईडी का यूज करके भी आप यहां पेमेंट कर सकेंगे.

Amazon का कहना है कि इससे कस्टमर्स और दुकानदार दोनों का ही फायदा होगा. क्योंकि सामान चुनने के लिए कस्टमर्स को दुकान के अंदर नहीं जाना होगा और इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी. इस तरह से खरीदारी करने पर कंपनी कस्टमर्स को रिवॉर्ड भी देगी.

ऐमेजॉन के मुताबिक इस तरह से खरीदारी के दौरान कस्टमर्स Amazon Pay Later का भी ऑप्शन यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement