ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल का सीजन है. Amazon India ने दावा किया कि इस बार सेल की सबसे बड़ी ओपनिंग हुई है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि सिर्फ 36 घंटे में 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स बिक गए हैं.
Amazon India ने कहा कि 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन्स जो बिके हैं वो प्रीमियम सेग्मेंट के हैं. न सिर्फ ऐमेजॉन, बल्कि Flipkart ने भी कहा है कि Big Billion Days सेल की शुरुआत पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा बेहतर हुई है. हालांकि इन दोनों कंपनियों ने यह नहीं बताया है कि सेल के पहले दिन कमाई कितनी हुई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक Amazon Global के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड अमित अग्रवाल ने कहा, इस बार ऐमेजॉन प्राइम के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने साइन अप किया है और कस्टमर एंड रिटेलर पार्टिसिपेशन भी शानदार रहा है. Amazon.in के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है.'
ऐमेजॉन के मुताबिक, 91% नए कस्टमर्स टियर 1 और टियर 2 शहरों के हैं. इन कस्टमर्स के लिए फैशन और स्मार्टफोन्स कैटिगरीज टॉप में रही है. यानी ज्यादातर लोग इन दोनों कैटिगरीज के प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर रहे हैं.
दिलचस्प ये है कि कंपनी दावा कर रही है कि ज्यादातर लोग ऐमेजॉन के हिंदी प्लेटफॉर्म से आ रहे हैं. आपको बता दें कि इसी साल ऐमेजॉन ने अपने ई-कॉमर्स के बिजनेस के लिए हिंदी यूजर इंटरफेस लाया है.
मुन्ज़िर अहमद