ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए Airtel लाया नया ऑफर, मिलेगा ये फायदा

भारती एयरटेल ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ग्राहकों को 1000GB तक एडिशनल डेटा फ्री दे रही है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • ये ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए वैलिड है
  • ये डेटा 6 महीने की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा

भारती एयरटेल ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ग्राहकों को 1000GB तक एडिशनल डेटा फ्री दे रही है. ये ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए वैलिड है.

नए ऑफर के तहत कंपनी अपने नए ग्राहकों को 1000GB तक डेटा फ्री दे रही है. ये डेटा 6 महीने की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा और ये केवल देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और ये 7 जून 2020 तक वैलिड है.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऑफर ये ऑफर कई शहरों में वैलिड है. इनमें से कुछ शहर चेन्नई, कोयंबटूर, कोचीन और एर्नाकुलम हैं.

ये भी पढ़ें: 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ OPPO Reno 4, Reno 4 Pro लॉन्च

फिलहाल एयरटेल कई ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर करता है. बेसिक प्लान की कीमत 799 रुपये है और इसमें हर महीने 100Mbps तक की स्पीड के साथ 150GB तक डेटा दिया जाता है. इंटरटेनमेंट प्लान 999 रुपये की कीमत के साथ आता है और इसमें 200Mbps तक की स्पीड के साथ हर महीने 300GB तक डेटा दिया जाता है.

प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये है और इसमें 300Mbps तक की स्पीड के साथ 500GB तक डेटा दिया जाता है. कंपनी सारे प्लान्स के साथ एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन फ्री देती है. हालांकि, ऐमेजॉन प्राइम और जी5 सब्सक्रिप्शन का फायदा केवल एंटरटेनमेंट और प्रीमियम प्लान्स में ही दिया जाता है.

Advertisement

इसके अलावा कंपनी फिलहाल एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का फ्री इंस्टॉलेशन भी दे रही है और लॉन्ग टर्म प्लान्स पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट भी दे रही है. वहीं कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को 251 रुपये वाला डेटा वाउचर भी देना शुरू किया है.

कंपनी के 251 रुपये वाले डेटा वाउचर में ग्राहकों को 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस डेटा वाउचर की खुद की कोई वैलिडिटी नहीं है. ये मौजूदा प्लान की वैलिडिटी में ऐड होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement