Infinix Hot 11 2022 की पहली सेल आज, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कीमत 9 हजार रुपये से कम

Infinix Hot 11 2022 Price In India: कम खर्च में एक एंट्री लेवल डिवाइस चाहते हैं, तो आप Infinix Hot 11 2022 को खरीद सकते हैं. आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जिसमें यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे ऑफर्स.

Advertisement
Infinix Hot 11 2022 Infinix Hot 11 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • Infinix Hot 11 2022 में मिलेगा डुअल रियर कैमरा
  • फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है

Infinix Hot 11 2022 की आज यानी 21 अप्रैल को पहली सेल है. ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था. यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 11 के सक्सेसर के रूप में आया है. फोन में पंच होल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. कंपनी ने Infinix Hot 11 2022 में Unisoc प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Infinix Hot 11 2022 की कीमत और सेल ऑफर 

भारत में यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. हैंडसेट अरोरा ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड में आता है. इसकी पहली सेल 21 अप्रैल यानी आज है.

फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन पहली सेल में इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगा. वैसे तो इस हैंडसेट पर कोई खास ऑफर नहीं है. Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.

स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch का Full HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.53 परसेंट के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB RAM के साथ आता है.

Advertisement

डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 13MP का है और दूसरा लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट में 64GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

इसमें डेडिकेटेड स्लॉट की जगह मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement