येसुदास को ‘गोरी का गांव प्यारा’, लेकिन जींस नहीं

‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा'. यह और ऐसे ही कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज देने वाले येसुदास अपनी एक टिप्पणी के कारण विवादों में हैं. मशहूर गायक ने महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करते हुए गुरुवार को कहा कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.

Advertisement
मशहूर गायक येसुदास की फाइल फोटो मशहूर गायक येसुदास की फाइल फोटो

aajtak.in

  • तिरूवनंतपुरम,
  • 02 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा'. यह और ऐसे ही कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज देने वाले येसुदास अपनी एक टिप्पणी के कारण विवादों में हैं. मशहूर गायक ने महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करते हुए गुरुवार को कहा कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.

Advertisement

गांधी जयंती के सिलसिले में एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा तिरूवनंतपुरम में आयोजित समारोह में येसुदास ने कहा, ‘जींस पहनकर महिलाओं को दूसरों के लिए समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए. जो ढकने लायक है, उसे ढका जाना चाहिए.’ 74 वर्षीय गायक ने कहा कि इस तरह की पोशाक भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं, जिसमें सादगी और सौम्यता को महिलाओं के सबसे बड़े गुणों में गिना जाता है.

दूसरी ओर, गायक की टिप्पणी पर विरोध जताते हुए महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने नगर में मार्च निकाला. महिला कांग्रेस की नेता बिंदू कृष्णा ने कहा, ‘यह पूरी तरह अस्वीकार्य विचार है. इसे सिर्फ महिलाओं के अधिकार के अतिक्रमण के रूप में देखा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘येसुदास महान गायक हैं और संगीत में उनके योगदान पर सभी भारतीयों को गर्व है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इस तरह की महिला विरोधी टिप्पणी की है.’

Advertisement

येसुदास ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन सुपरहिट गाने गए हैं, जिनमें 'चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा', आज से पहले, आज से ज्यादा', 'दिल के टुकड़े-टुकड़े करके, मुस्कुरा के चल दिए' आदि को खूब पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement