वुहान के अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत, जहां भर्ती हैं सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना से चीन में 72,000 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि अबतक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में हालात इसलिए और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं.

Advertisement
वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना वायरस से मौत हो गई वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना वायरस से मौत हो गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

  • कोरोना से चीन में अबतक 1900 लोगों की मौत
  • चीन में 72000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
  • दुनिया के 28 देशों में कोरोना वायरस ने पसारे पैर

कोरोना ने चीन समेत पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है. वहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चीन में अबतक मरने वालों की संख्या 1900 तक पहुंच चुकी है. हालात चीन में और बदतर होते जा रहे हैं, क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. आज मंगलवार को कोरोना (COVID-19) का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई.

Advertisement

चीन में कोरोना के कारण लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. कोरोना से चीन में 72000 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि अबतक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में हालात इसलिए और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई. वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं.

पीटीआई ने वहां की मीडिया के हवाले बताया कि कोरोना की चपेट में आकर अबतक 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं. चीन में बीती रात अचानक डायरेक्टर की मौत की खबरें आने लगीं. लेकिन थोड़ी देर में ही खबर हटा ली गई और बताया गया कि डायरेक्टर का अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जान के बाद जेब पर कोरोना का अटैक, चीन से भारत आने वाली दवाइयां होंगी महंगी

चीन में कोरोना से 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की फरवरी के पहले सप्ताह में मौत हो गई थी. तब चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया था कि डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था.

डॉक्टर ली की मौत के बाद फूटा था लोगों का गुस्सा

इसके बाद चीन के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने 34 वर्षीय डॉक्टर ली वेनलियान्ग से पूछताछ की थी. इतना ही नहीं, वुहान पुलिस ने डॉक्टर ली वेनलियान्ग को नोटिस भी जारी किया था और उनको सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने का आरोपी बनाया गया था. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने 12 जनवरी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. वो एक मरीज के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. ली की मौत के बाद चीन में लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूटा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली में अस्पताल ने बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस

डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने पिछले साल 30 दिसंबर को एक चैट ग्रुप में अपने साथी डॉक्टरों को संदेश भेजा था और इस वायरस के खतरे के बारे में बताया. डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अपने साथी डॉक्टरों को चेतावनी दी कि वो इस वायरस से बचने के लिए खास तरह के कपड़े पहनें. डॉक्टर ली की मौत के बाद यह खबर दुनिया भर के मीडिया में सुर्खियां बनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement