एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश एक विंक वीडियो की वजह से रातोरात स्टार बन गई थीं. यह वीडियो मलयालम फिल्म ओरू आदर लव का था. हालांकि यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. अब वह एक और फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम है विष्णुप्रिया.
प्रिया प्रकाश मूवी लॉन्च के लिए बेंगलुरू पहुंची थीं. उस दौरान जब उनसे कन्नड़ स्टार यश को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. प्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में फिल्म KGF: चैप्टर 1 के साथ कन्नड़ फिल्मों को फॉलो करना शुरू किया.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यश और पुनीत राजकुमार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं? प्रिया ने इस सवाल का जवाब सेफ साइड लेकर दिया. उन्होंने कहा, ''मैं यह पहले भी बता चुकी हूं. मैं किसी का नाम लेकर प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहती हूं. मैं हर किसी के साथ काम करना चाहूंगी.''
प्रिया ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है जब लोग उन्हें उनके विंक को लेकर याद करते हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मेरी आंखें भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बहुत जरूरी है ना कि सिर्फ आंख मारने के लिए. मैं यह जरूर देखूंगी कि इस फिल्म में मैं क्या कुछ अलग कर सकती हूं. मैं इस बार अपने परफॉर्मेंस से खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश करूंगी.''
aajtak.in