साल 2001 में आई थी करण जौहर की पारिवारिक फिल्म कभी खुशी कभी गम, इस फिल्म में शाहरुख,अमिताभ,ऋतिक,जया बच्चन,करीना कपूर और काजोल जैसे बड़े बड़े स्टार्स मौजूद थे, ये फिल्म परिवार की एकता को दर्शाने के लिए बनाई गई और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसदं भी किया लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी फिल्म के सेट पर शाहरुख,काजोल और अमिताभ , ऋतिक रोशन से बात नहीं करते थे,
करण जौहर का बड़ा खुलासा
करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसुटेबल बॉय’ में इस बात का खुलासा किया है, उनके अनुसार फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर शाहरुख,अमिताभ और काजोल ऋतिक रोशन से दूरी बनाकर रखते थे और इसकी सबसे अहम वजह थी साल 2000 में आई ऋतिक की सुपर हिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’. इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और इसलिए ऋतिक को आने वाले वक्त का सुपरस्टार माना जाने लगा था.
दूसरी तरफ फिल्म K3G आने से पहले भी शाहरुख एक बड़े स्टार थे लेकिन फिर भी उन दिनों शाहरुख की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं, शायद इसीलिए शाहरुख , ऋतिक से ज्यादा घुलते मिलते नहीं थे.
इसके अलावा शाहरुख और बच्चन फैमिली के साथ-साथ काजोल भी ऋतिक से ज्यादा बात नहीं करती थीं और इसकी वजह ये थी कि काजोल शाहरुख की करीबी दोस्त थीं, इसलिए फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर ऋतिक ज्यदातर अकेले और खोए-खोए रहते थे.
पूजा बेदी ने दिखाया क्वारनटीन सेंटर का सच, कहा- यहां हो सकता है कोरोना
कुब्रा सैत को मिली थी देश छोड़कर जाने की नसीहत, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब
करण ने की ऋतिक की मदद
करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में आगे लिखा है कि उन्होंने ऋतिक की काफी मदद की और वो इन कलाकारों को एक दूसरे के करीब लेकर आए,हांलाकि करण ये भी कहते हैं कि उस समय ऋतिक को लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं था लेकिन अब ऋतिक पूरी तरह से बदल चुके हैं
जयदीप शुक्ला