लेजेंडरी एक्टर इरफान खान इस दुनिया से जा चुके हैं. अब वे अपनी फिल्मों और काम के सहारे ही लोगों के दिलों में जिंदा हैं. कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के चलते दर्शकों का मन मोह लेने वाले इरफान ने टीवी सीरियल्स से हॉलीवुड की दुनिया तक अपना डंका बजवाया. आज भी कई कलाकार ऐसे हैं जो मानते हैं कि बॉलीवुड में इरफान खान सबसे अव्वल दर्जे के अभिनेता थे. कई मीनिंगफुल फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर केके मेनन का भी ऐसा ही मानना था.
साल 2012 में के के मेनन अपनी फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे थे. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था कि वे फिल्मों में मार्केटिंग और पीआर की बढ़ती मौजूदगी से असहज हैं. उन्होंने कहा था कि अगर आपके पास 25 करोड़ हैं तो आप किसी को भी स्टार बना सकते हैं. फिल्मों में कहीं आइटम सॉन्ग डाल दिया, कहीं कुछ और कर दिया, मुझे लगता है कि ऐसा होना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे सिनेमा की आत्मा को नुकसान पहुंचता है.
बॉडी बिल्डर्स बहुत हैं लेकिन क्या आप इरफान जैसा एक्टर दिखा सकते हैं?
उन्होंने आगे कहा था कि सिनेमा बनाने के लिए कहानी कहने का क्रिएटिव तरीका और संजीदगी और संवेदनशीलता मायने रखती है. आजकल आप एक्टर्स को देखेंगे अपनी एक्टिंग के बजाय अपनी बॉडी पर इतना फोकस करते हैं, मैं इससे बेहतर बॉडी वाले लड़के लोखंडवाला में दिखा सकता हूं. लेकिन क्या आप मुझे एक और इरफान खान जैसा एक्टर दिखा सकते हैं? मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप एक्टिंग के मामले में इरफान खान जैसा कोई एक्टर नहीं दिखा सकते हैं और यही आर्ट-सिनेमा की खूबसूरती है और इसकी इज्जत की जानी चाहिए ना कि करोड़ों की मार्केटिंग से लैस फिल्मों की.
aajtak.in