क्या है शनि की उल्टी चाल, क्या होता है इसका प्रभाव?

शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद थे. अब शनि 18 अप्रैल को रात्रि को वक्री हो चुके हैं. शनि 06 सितम्बर तक वक्री रहेंगे.इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा. शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावित करेगा. एकदम से बदलाव आना आरम्भ हो जाएगा.

Advertisement
शनि की वक्री चाल शनि की वक्री चाल

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद थे. अब शनि 18 अप्रैल को रात्रि को वक्री हो चुके हैं. शनि 06 सितम्बर तक वक्री रहेंगे.इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा. शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावित करेगा. एकदम से बदलाव आना आरम्भ हो जाएगा.

मेष राशि- करियर और धन के मामले में बड़ी सफलताएँ मिलेंगी.

इस अवधि में काफी यात्राएँ करनी होंगी ,

Advertisement

परन्तु इनमे दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा.

वृष राशि- सारे जीवन के रुके हुये काम बनने लगेंगे.

वाद विवाद और मुकदमों में सफलता मिलेगी .

समस्याएं काफी हद तक सुलझ जाएंगी.

मिथुन राशि- करियर में बदलाव के योग बन सकते हैं.

धन खर्च बढ़ सकता है.

वैवाहिक जीवन में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं.

कर्क राशि- करियर में परिवर्तन और लाभ के योग.

रिश्तों के मामले में सावधानी रखनी होगी. 

स्थान परिवर्तन होगा और काफी दौड़ भाग करनी पड़ेगी.

संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं.

सिंह राशि- स्वास्थ्य के मामले में बिलकुल लापरवाही न करें.

परिश्रम से ही धन लाभ के अवसर बन पाएंगे.

स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें.

कन्या राशि- नौकरी और कारोबार एकदम से बदल जाएगा.

कुछ रुके हुए कार्यों के होने की संभावना बनती है.

धन के लेन देन में सावधानी रखें. 

Advertisement

तुला राशि- स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है.

करियर के मामले बीच में लटक सकते हैं.

दुर्घटनाओं और वाद विवाद से बचाव करें.

वृश्चिक राशि- नौकरी और पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.

स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा.

मनचाहे परिवर्तन के योग बन सकते हैं.

धनु राशि- धन के खर्चे बढ़ सकते हैं.

यात्रओं के मामले में सावधानी रखें.

करियर और नौकरी के मामले में समस्या हो सकती है.

मकर राशि- करियर और धन की दशा तो उत्तम होगी.

पर अकेलेपन की नौबत आ सकती है.

धन के खर्चे पर ध्यान दें.

कुम्भ राशि- मुश्किलें घटेंगी, धन और मान सम्मान मिलेगा.

धर्म और ईश्वर की तरफ जबरदस्त झुकाव बढ़ सकता है .

कोई बड़ा लाभ का अवसर मिल सकता है

मीन राशि- लंबी दूरी की यात्रा का योग है.

चिंता और तनाव में कमी आयेगी.

कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement