ममता बनर्जी ने दिए नन गैंगरेप केस की CBI जांच के अादेश, अब तक 9 हिरासत में

पश्चिम बंगाल के नदिया में 72 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले में जांच एजेंसी को हर संभव मदद मुहैया करवाएगी. 

Advertisement
सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी दरिंदे सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी दरिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

पश्चिम बंगाल के नदिया में 72 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की तैयारी है.  प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस बाबत ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले में जांच एजेंसी को हर संभव मदद मुहैया करवाएगी. ममता ने इस बारे में ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मामले की संवेदनशीलता को दखते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया गया है.

Advertisement
गौरतलब है‍ कि पुलिस ने मामले में अभी तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले को सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है और आशंका जताई है कि इसके पीछे स्कूल के ही कुछ लोगों का हाथ है, जिसमें एक पुराना कर्मचारी भी शामिल है. तफ्तीश में सबसे बड़ा सबूत वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें गैंगरेप के तीनों आरोपी नजर आ रहे हैं.

 

बीते शनिवार को तड़के रानाघाट कॉन्वेंट में बुजुर्ग शिक्षिका से साथ गैंगरेप हुआ. स्कूल प्रशासन के मुताबिक, रात करीब 12 बजे तीन-चार लोग लूटपाट के इरादे से स्कूल में घुसे. विरोध करने पर दरिंदों ने नन से रेप किया. फिर पीड़िता की अलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस को शक है कि वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया और इसके लिए बाहर से बदमाशों को हायर किया गया था.

Advertisement

पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां अब उनकी हालत स्थि‍र बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement