ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, भारत की बादशाहत भी कायम

कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली ICC की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: टीम और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं.

कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले, न्यूजीलैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, इंग्लैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर हैं. भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी.

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में रहाणे क्यों नहीं? सौरव गांगुली ने ट्वीट कर सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल

टेस्ट गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा छठे और रविचंद्रन अश्विन 10वें नंबर पर हैं. टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में दो ही भारतीय गेंदबाज शामिल हैं.  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं. एंडरसन और पहले स्थान पर काबिज पैट कमिंस के बीच 16 अंकों का फासला है.

तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा हैं. ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत के जडेजा तीसरे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement