रोहित-अश्विन को मौका नहीं देने पर कोहली पर उठे थे सवाल, अब दिया ये जवाब

इस मैच के लिए टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दिए पर काफी चर्चा हुई थी. गावस्कर ने इसे आश्चर्यचकित करने वाला फैसला बताया था.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

  • रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दिए जाने पर हुई थी चर्चा
  • सुनील गावस्कर ने बताया था आश्चर्यचकित करने वाला फैसला
  • कोहली बोले- हम सब चर्चा करके तय करते हैं कि टीम के लिए क्या बेस्ट होगा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें पता है कि टेस्ट मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर गंभीर चर्चा हो सकती है, लेकिन सभी फैसले ‘टीम के हितों को ध्यान में रख कर’ किए जाते हैं. भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के लिए टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दिए पर काफी चर्चा हुई थी. पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे ‘आश्चर्यचकित करने वाला’ फैसला बताया था.

Advertisement

टीम में जगह पाने वाले इकलौते स्पिनर रवींद्र जडेजा ने हालांकि अपनी उपयोगिता साबित की. जडेजा पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद दो विकेट चटकाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम सब चर्चा करके तय करते हैं कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या होगा. अंतिम 11 पर हमेशा चर्चा हो सकती है लेकिन लोगों को पता है कि यह टीम के हित में है.’

अनुभवी रोहित शर्मा की जगह युवा हनुमा विहारी को टीम में जगह देने का कोहली का फैसला भी सही रहा. आंध्र के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 93 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में भी 32 रन बनाए और बल्लेबाजी में सहज दिखे. कोहली ने कहा, ‘विहारी को इसलिए जगह मिली क्योंकि यह टीम संयोजन के लिए जरूरी था. कई बार ओवर रेट को पूरा करने के लिए कामचलाऊ गेंदबाज की जरूरत होती है.’ सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह टेस्ट में जसप्रीत बुमराह अपनी फॉर्म और फिटनेस के शीर्ष पर थे, जिसके लिए कप्तान ने उनकी प्रशंसा की.

Advertisement

बूम-बूम बुमराह ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसके लिए तरसता है हर गेंदबाज

कोहली ने कहा, ‘बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी है, इसलिए वह वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले. जब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है तब तक वह हमारे मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे.’ कोहली ने कहा, ‘ (मोहम्मद) शमी और ईशांत (शर्मा) पर हमेशा भरोसा किया जा सकता है. उमेश (यादव) भी टीम के साथ है और नवदीप (सैनी) टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनके काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी है.’

भारतीय कप्तान ने 81 और 102 रन की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की. ‘जिंक्स (रहाणे) दोनों पारियों में शानदार रहे. केएल (लोकेश राहुल) और विहारी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. हमें मैच में तीन-चार बार वापसी करनी पड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम जमैका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘जमैका में हमें पहले भी सफलता मिली है और हमारे खिलाड़ियों ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है हम फिर से ऐसा कर पाएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement