कपड़े वाले मास्क की पैरवी कर रहे हैं अर्जुन रेड्डी स्टार, ये है वजह

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे कपड़े वाले मास्क में नजर आए. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे. कपडे़ वाले मास्क से इस बीमारी के फैलने की गति को कम किया जा सकता है. कृप्या मेडिकल मास्क डॉक्टर्स के लिए छोड़ दे.

Advertisement
विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

बॉलीवुड सितारे पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने स्तर पर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में रजनीकांत, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए थे. अब विजय देवराकोंडा ने भी अपने एक पोस्ट के सहारे लोगों से अपील की है कि वे मेडिकल मास्क की जगह कपड़े वाले मास्क का इस्तेमाल करें.

Advertisement

मम्मी की चुन्नी का भी कर सकते हैं मास्क के तौर पर इस्तेमाल: विजय

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे कपड़े वाले मास्क में नजर आए. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे. कपडे़ वाले मास्क से इस बीमारी के फैलने की गति को कम किया जा सकता है. कृप्या मेडिकल मास्क डॉक्टर्स के लिए छोड़ दें और इसकी जगह रुमाल का इस्तेमाल करें. आप किसी स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी मम्मी की चुन्नी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना चेहरा ढकिए और सुरक्षित रहिए.

बता दें कि भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और आशंका जताई जा रही है कि देश में डॉक्टर्स के लिए किट्स और मास्क की कमी पड़ सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने पीपीई, मास्क, ग्लव्स और वेंटिलेटर जैसे सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवराकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी से जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वे फिलहाल अनन्या पांडे के साथ फिल्म फाइटर में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अनन्या और विजय की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है. कुछ समय पहले अनन्या और विजय रात को बाइक राइड करते भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement