विद्या बालन चाहती हैं बॉलीवुड के खान की फिल्मों से बड़ी ओपनिंग, बोलीं- मैं लालची

एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी की तैयारियों में बिजी है. इसी बीच वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं.

Advertisement
विद्या बालन विद्या बालन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी की तैयारियों में बिजी है. इसी बीच वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं. विद्या बालन वो फिल्मों के लिए बॉलीवुड के मेल एक्टर्स, खासतौर से खान्स की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं.

विद्या को चाहिए खान से बड़ी ओपनिंग   

आईएनएस की खबर के मुताबिक, विद्या ने कहा कि बॉलीवुड में चल रहा दौर काफी मजेदार है, खास कर जिस तरह एक्ट्रेसेज को पर्दे पर पेश किया जा रहा है, वह देखना मजेदार है. विद्या ने हंसते हुए कहा, "मुझे उनसे (खान्स) भी बड़ी ओपनिंग चाहिए."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मैं लालची हूं. मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में अभी दिलचस्प दौर चल रहा है. इस दशक को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं. 41 वर्षीय एक फीमेल कलाकार होने के नाते, मुझे जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उसे लेकर चकित हूं." विद्या ने अपनी कुछ फिल्मों का नाम लिया, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा जैसे 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'तुम्हारी सुलु', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'पा'.

वर्क फ्रंट पर विद्या की पिछली फिल्म 'मिशन मंगल' थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी अहम रोल में थे.

अपकमिंग फिल्म की बात करें तो विद्या फिल्म 'शकुंतला देवी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में विद्या शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं. शकुंतला देवी एक मशहूर मैथमेटिशन हैं. ये बायोपिक फिल्म है. मूवी मई में रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement