पूर्वोत्तर समेत उत्तर प्रदेश और बिहार में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ आ गई है. असम के दो दर्जन से अधिक जिले बाढ़ प्रभावित हैं, जबकि यूपी और बिहार में भी कई जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. बाढ़ से कई लाख लोग प्रभावित हैं और इनकी मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथ बढ़ाया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'असम, बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त है. लाखों लोगों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हम तत्पर हैं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करती हूं कि प्रभावित लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास करें.'
बिहार में बाढ़ से भारी तबाही, असम में 110 की मौत, 70 लाख लोग प्रभावित
गौरतलब है कि असम में ब्रह्मपुत्र नदी ने प्रलयंकारी रूप ले लिया है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ का पानी जिंदगी के लिए आफत बना हुआ है. हाल बद से बदतर हो रहे हैं. असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में 27 लाख 30 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ से अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है.
असम में 2633 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते 1 लाख 14 हजार हेक्टेयर खेत पानी में डूब चुके हैं. असम में 47000 से ज्यादा लोग 287 रिलीफ कैंप में जीवन गुजारने पर मजबूर हैं. असम में इस साल की बाढ़ में 202 तटबंध और 167 ब्रिज को नुकसान पहुंचा है. असम के 25 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
सैलाब में बह गईं बिहार की बहारें, पू्र्व मंत्री के घर में घुसा पानी-हाइवे भी डूबे
इसी तरह सैलाब से बिहार के 8 जिलों में फिलहाल तबाही मची है. दरभंगा, खगड़िया, सीतामढ़ी, मुंगेर, छपरा, मधुबनी, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में सबकुछ डूबा-डूबा है. बाढ़ के पानी से दरभंगा का कुशेश्वर स्थान का इलाका समंदर बन गया. नेपाल में भारी बारिश की वजह से दरभंगा में बागमती नदी उफान पर है.
नेपाल में भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में भी नदियां उफान पर हैं. हालांकि, अभी असम या बिहार जैसी हालत उत्तर प्रदेश में नहीं है. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज बदल फटने की घटना हुई है.
aajtak.in