कोरोना को लेकर ट्रंप का ऐतिहासिक ऐलान- हर युवा को 1200 और बच्चे को 500 डॉलर देंगे

जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुकी है, लेकिन कुछ देशों की स्थिति बेहद खराब है, जहां तेजी से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें से एक देश अमेरिका भी है.

Advertisement
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका का बड़ा ऐलान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका का बड़ा ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

  • यूएस में 2 लाख करोड़ डॉलर के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान
  • तंग स्मॉल बिजनेस के लिए 367 अरब डॉलर की घोषणा हुई

जानलेवा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है, लेकिन कुछ देशों की स्थिति बेहद खराब है. तमाम देशों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इनमें से एक देश अमेरिका भी है.

अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महामारी को रोकने के लिए अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने 2 लाख करोड़ डॉलर के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया है.

Advertisement

कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक पैकेज

इस आर्थिक पैकेज में अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक रकम तय की है. हर अमेरिकी युवा को 1200 डॉलर मिलेगा, जबकि हर बच्चे को 500 डॉलर दिया जाएगा. ट्रंप सरकार ये आर्थिक मदद लाभार्थियों के खाते में सीधे डालेगी.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार भी होगा लॉकडाउन? कोरोना अटैक से बचाने के 2 विकल्प

कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिकी व्हाइट हाउस ने यह फैसला लिया है, जिस पर डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने भी सहमति जताई है. अमेरिका का कहना है कि इस मदद से बिजनेस, वर्कर्स और हेल्थ केयर सिस्टम को सपोर्ट मिलेगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

छोटे कारोबारियों के लिए भी मदद

इसके अलावा अमेरिकी सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से तंग स्मॉल बिजनेस के लिए 367 अरब डॉलर मुहैया कराए जाएंगे ताकि उनके जिन कर्मचारियों को मजबूरी में घर रहना पड़ रहा है उनको सैलरी मिल सके. बड़ी इंडस्ट्रीज को भी सस्ती दर पर लोन दिए जाएंगे ताकि मुश्किल वक्त में वो अपना कारोबार कर सकें.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बिजनेस को बड़ा नुकसान, कारोबारियों को स्पेशल लोन देगा SBI

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खतरे को नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. अगले कुछ ही महीनों में चुनाव में उतरने जा रहे राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं मोल लेना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement