अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमला करने और ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराने को सही ठहराया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को वर्षों पहले ही मार गिराना चाहिए था.
इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी ईरानी कमांडर जनरल कासिल सुलेमानी को मार गिराने को बड़ी कामयाबी बताया है. उन्होंने दावा किया कि ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी बड़ी साजिश रच रहा था, जिसके सैकड़ों अमेरिकियों के लिए खतरा पैदा हो गया था. अमेरिका ने गुरुवार रात ईरानी जनरल सुलेमानी पर ड्रोन से हमला किया था. अब ईरान ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि वह अपने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का इंतकाम ज़रूर लेगा.
सुलेमानी के बगदाद पहुंचते ही अमेरिका ने किया था हमला
गुरुवार रात को ही ईरान की एलीट कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और मोबलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस सीरिया से बगदाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके चाहने वाले एयरपोर्ट पर जमा थे और प्लेन के लैंड होते ही उन्हें विमान के पास ही लेने पहुंच गए.
वहां दो एसयूवी कारें दोनों को लेने के लिए खड़ी थीं. एक कार में जनरल सुलेमानी और दूसरी में अबू महदी अल-मुहांदिस बैठ गए. जैसे ही दोनों की कार एयरपोर्ट से बाहर निकली, वैसे ही रात के अंधेरे में अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन ने उस पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दाग दीं.
अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत
अमेरिका की इस एयरस्ट्राइक में मेजर जनरल कासिल सुलेमानी और अबू महदी अल-मुहांदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के फौरन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट से अमेरिका का झंडा ट्विट करके इशारा दे दिया, जिसके फौरन बाद अमेरिका ने इस हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी भी ले ली.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमेरिकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है. अमेरिका ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर रखा था. सुलेमानी कई महीनों से इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. इसके अलावा बीते हफ्ते इराक में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले को भी उन्होंने अपनी मंजूरी दी थी.
ईरान बोला- कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का लेंगे बदला
सुलेमानी की मौत के बाद ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला सैय्यद अली खुमैनी ने अमेरिका का नाम एक संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि पृथ्वी के सबसे क्रूर लोगों ने उस कमांडर सुलेमानी की हत्या कर दी, जिसने दुनिया की बुराइयों और डकैतों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी.
खुमैनी ने कहा, 'सुलेमानी की मौत से उनका मिशन नहीं रुकेगा, लेकिन जिन अपराधियों ने उनकी और अन्य शहीदों के खून से अपने हाथ रंगे हैं, उन्हें जरूर एक जबरदस्त बदले और अंजाम भुगतने की प्रतीक्षा करनी चाहिए. जंग और अंतिम जीत की उपलब्धि हत्यारों और अपराधियों की जिंदगी को और दुश्वार बना देगी.'
भारत बोला- अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव चिंताजनक
ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव दुनिया के लिए चिंताजनक है. खाड़ी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता भारत के लिए अहम है. भारत चाहता है कि यह तनाव और न बढ़े.
aajtak.in