सीएए पर फिर उबला अलीगढ़, अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

रविवार को मामला तब बिगड़ गया जब कुछ लोगों ने ऊपरकोट कोतवाली पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले भी दागे.

Advertisement
अलीगढ़ में बिगड़ा माहौल (Courtesy- PTI) अलीगढ़ में बिगड़ा माहौल (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

  • अलीगढ़ में बिगड़ा माहौल
  • पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

दिल्ली के शाहीनबाग में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहा है. वहीं शनिवार रात से ठीक उसी तर्ज पर जाफराबाद में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. इधर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मामला बिगड़ गया है. यहां भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

Advertisement

हालांकि रविवार को मामला तब बिगड़ गया जब कुछ लोगों ने ऊपरकोट कोतवाली पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले भी दागे. फिलहाल अलीगढ़ में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है.  

इस बारे में अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया था. पुलिस प्रशासन सड़क को खुलवाने की कोशिश कर रही थी. तभी कुछ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने उन्हें आक्रोशित किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल माहौल शांत है. हम लोग घटना की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को भी महिला प्रदर्शनकारी, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ऊपरकोट कोतवाली पहुंच गई थी, जिसके बाद वहां पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

और पढ़ें- CAA: अलीगढ़ में 70 महिलाओं पर FIR, लखनऊ में पुलिस ने जब्त किए कंबल

बता दें, शाहजमाल में 29 जनवरी से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. यहां 50 से 60 महिलाएं धरने पर बैठी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement