ट्रक-टैंकर की टक्कर से ब्लास्ट, 10 की मौत

जयपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में रविवार रात रसायन से भरे एक टैंकर और ट्रक के बीच भिडंत के बाद आग लग जाने से दस लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितिनदीप ने यह जानकारी दी.

Advertisement

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 14 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

जयपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में रविवार रात रसायन से भरे एक टैंकर और ट्रक के बीच भिडंत के बाद आग लग जाने से दस लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितिनदीप ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद रसायन टैंकर में आग लग गई. इस आग ने पास से गुजर रहे आठ वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सात लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

नितिनदीप ने बताया कि मरने वालों में से तीन की पहचान हो गई है और शेष की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार आग से झुलसे 12 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जाती है. हादसे के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया.

घटना की वजह से एक्सप्रेस वे को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य मार्ग से निकाला जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक मुकुट बिहारी के अनुसार मारे गए दस लोगों में से तीन की पहचान दक्षुल 6, राधामोहन 40 और विनोद 37 के रूप में हुई है.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement