मेनिफेस्टो पर मोहित हुए आडवाणी, बोले- '16 चुनाव देखे हैं, पर इतनी खुशी कभी नहीं हुई'

वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी पार्टी के घोषणा पत्र पर लट्टू हो गए. सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान उन्होंने इस दस्तावेज और पार्टी के चुनावी कैंपेन के स्वरूप को 'दोषमुक्त' बताया.

Advertisement
Lal Krishna Advani Lal Krishna Advani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी पार्टी के घोषणा पत्र पर लट्टू हो गए. सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान उन्होंने इस दस्तावेज और पार्टी के चुनावी कैंपेन के स्वरूप को 'दोषमुक्त' बताया.

गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे आडवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उन्हें खुशी होती है. आडवाणी यहां तक कह गए कि अपने जीवन के 16 चुनावों में उन्हें सबसे ज्यादा आनंद इस चुनाव में और इस घोषणा पत्र के विमोचन का हुआ है.

Advertisement

आडवाणी का पूरा भाषण
नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान होने के बाद चुनाव परिणाम बदलना तय है. मैंने 1952 के चुनाव से लेकर 2014 तक, सब चुनाव देखे हैं. मैं कह सकता हूं कि चुनाव के घोषणापत्र की तैयारी से लेकर चुनाव अभियान का स्वरूप और घोषणापत्र के विमोचन का स्वरूप, सभी अभूतपूर्व हैं. इसमें कहीं दोष निकालना मुश्किल हो जाए.

दोषमुक्त, ऐसा घोषणापत्र की रचना, विमोचन और उस पर हमने जिन्हें दायित्व सौंपा कि जनता हमको इस चुनाव में अगर देश का संचालन करने का दायित्व देती है, जिस कठिन परिस्थितियों में हम आज हैं, उसमें से निकालकर जो चीज हम बीसवीं शताब्दी में करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए. उसे हम आने वाले पांच सालों में करके दिखाएंगे और विश्व भर में ये विश्वास हो जाएगा कि बीसवीं शताब्दी भले ही अंग्रेजों की रही है.

Advertisement

यूरोपीय राष्ट्र और अमेरिका की रही हो. मगर यह शताब्दी उसे हम भारत की शताब्दी बनाकर दिखाएंगे. हमारे देखते देखते इन आने वाले पांच साल में उसके चिह्न साफ दिखाई देंगे.

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अब तक की राजनीति में जो बात मुझे कहनी है कि नरेंद्र भाई के नेतृत्व में जो हो रहा है, उसे देख आनंद होता है. मुझे याद नहीं कि किसी चुनाव के परिणाम इस बात से इतने प्रभावित हुए हैं, जितना हमारे पीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान होने के बाद जो अभियान चला है, उससे हुए हैं. जहां तक जोशी जी, जिन्होंने अपने सब साथियों के सहयोग से घोषणापत्र तैयार किया है, वह सर्वथा अभूतपूर्व है.

इन 16 चुनावों में मुझे सबसे अधिक किसी चुनाव के संदर्भ में आनंद का अनुभव हुआ है, तो इस चुनाव का हुआ है, इस घोषणापत्र विमोचन का हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement