प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को लुटियन जोन में छह कमरों का बंगला मिला हुआ है. बंगला भी ऐसा कि जिसे देखकर आपका जी ललचा जाए . मौलाना आजाद रोड पर बने इस बंगले में रहना बड़े बड़ों की किस्मत नहीं होती, लेकिन सुदीप को यह बंगला रास नहीं आ रहा है.
टीएमसी सांसद का कहना है, 'मेरा बंगला ले लो, कोई फ्लैट ही दे दो.' उन्होंने कहा कि जिस बंगले में वो रह रहे हैं वहां चोरियां हो रही हैं. बुधवार को तो चोर ने शाम को ही उनके घर पर धावा बोल दिया . उनके सचिव ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने हाथ में काट लिया.
चोरी के बाद बढ़ी निगरानी
बता दें कि मंत्री रह चुके टीएमसी सांसद सुदीप, 37 सदस्यों वाली तृणमूल कांग्रेस के सदन में नेता भी हैं लेकिन देश के सबसे वीवीआईपी इलाके के अपने घर में ही हो गई चोरी से इतने परेशान हैं कि घर ही छोड़ना चाहते हैं. हालांकि उनकी शिकायत के बाद गृहमंत्री के इशारे पर आला अफसरों की टीम ने मुआयना करके घर की निगरानी बढ़ा दी है.
चोर को ले गए थाने
सांसद ने अपने लिए टाइप-6 का फ्लैट देने की मांग की है. बुधवार शाम को घर में घुसे चोर को पकड़ कर तुगलक रोड थाने ले जाया गया लेकिन जिस तरह से देश के सबसे वीवीआईपी इलाके में चोर ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार सेंध लगाई उससे सुरक्षा पर जरूर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि यहां से देश के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास भी बेहद नज़दीक हैं.
aajtak.in